
“मातृका – द मदर सेक्रेड : अंतरराष्ट्रीय मिथिला कला प्रदर्शनी” का समापन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। प्रदर्शनी का आयोजन जनपद संपदा प्रभाग एवं सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ ट्रेडिशन एंड सिस्टम्स (CSTS) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
समापन अवसर पर केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. Sachchidanand Joshi ने कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक कला प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक त्योहार की तरह रही —
ईश्वर ने सबसे बड़ा उपहार दिया है मातृत्व, और इस प्रदर्शनी के माध्यम से यह दिखाया गया कि परंपरा में मातृशक्ति को किस रूप में देखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को स्कूलों तक ले जाना होगा ताकि युवा पीढ़ी हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सके। Ministry of Culture, Government of India की संयुक्त सचिव श्रीमती लिली पाण्डेय ने कहा, “एक कलाकृति कई हजार शब्दों से ज्यादा प्रभावशाली होती है, इसे डिजिटल फॉर्मेट में प्रसारित किया जाना चाहिए। इस मौके पर केंद्र की निदेशक (प्रशासन) डॉ. प्रियंका मिश्रा, डॉ.सविता झा, जनपद संपदा विभागाध्यक्ष प्रो.के अनिल कुमार मौजूद रहे।

