
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, क्षेत्रीय केंद्र जम्मू-कश्मीर में ‘एक दीप राष्ट्र के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डोगरी गायन एवं दीप जलाकर की गई।
इस अवसर पर जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमेश राय, श्री शक्ति पाठक (IPS), निदेशक एसीबी, जिलाधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास (IAS) सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र के प्रति सम्मान और एकता का संदेश दिया।






