
उदीयमान साहित्यिक संस्था की पारिवारिक काव्य गोष्ठी अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ अनीता वर्मा जी के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें सभी कवियों का शाल और उपहार देकर सम्मान किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गीतकार रचना गोयल ने सरस्वती वंदना से गोष्ठी को प्रारंभ किया। उदीयमान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश मालवीय युगेस्वर युगेस्वर जी के उद्बोधन से गोष्ठी प्रारम्भ हुई।
इस गोष्ठी में कवयित्री अनीता वर्मा, सुनीता पाहूजा, रचना गोयल, सुमन माहेश्वरी, डॉ रवि घायल, डॉ विमल गौतम ने अपनी कविताओं का पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जोरावर सिंह ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवयित्री निशा भार्गव रहीं।
शानदार कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित रचनाकार डॉ वेद प्रकाश व्यथित ने की। कार्यक्रम के चित्र व वीडियो रिकॉर्डिंग अक्षिता मालवीय ने की। अनीता वर्मा ने उन्हें भी अपनी बाल कविताओं के पुस्तक व अंग वस्त्र से सम्मानित किया।






