त्रिदिवसीय हिंदी हिम साहित्योत्सव

हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर गढ़वाल द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर त्रिदिवसीय हिंदी हिम साहित्योत्सव का श्री बद्रीनाथ धाम में हुआ उद्घाटन। देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे कवियों ने किया काव्य पाठ। कार्यक्रम में देहरादून से पधारे साहित्यकार श्री इंद्रजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र के मंच को सुशोभित किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी श्री विमल बहुगुणा जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय नक्षत्र वेधशाला देवप्रयाग के निदेशक डॉ० प्रभाकर जोशी, गाजियाबाद से पधारे ओज कवि श्री अरविन्द पथिक, देहरादून से पधारे श्री वीरेन्द्र डंगवाल पार्थ, श्री लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ‘दर्द’, प्रोफेसर आर पी थपलियाल जी की गरिमामई उपस्थिति में देर रात तक संचालित कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ कर बद्रीनाथ की शीतल सभागार को कविताओं की उष्मा से संतापित किया। डॉ प्रकाश चमोली, डॉ महेश नौटियाल, श्री अजय चौधरी, श्री देवेन्द्र उनियाल, श्रीमती देवेश्वरी सेमवाल, श्रीमती माधुरी नैथानी, डॉ दीपक द्विवेदी, श्री नीरज नैथानी आदि ने विभिन्न धाराओं की काव्य रचनाएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर श्री विनोद पंडित, श्री मदन लाल डंगवाल, श्री गणेश डिमरी, श्री पियूष उनियाल, श्री देश पाल सिंह नेगी, श्रीमती रक्षा उनियाल, श्रीमती मीनाक्षी चमोली, श्री आर पी कपरवाण, डॉ कामेंद्र सिंह, श्री दीवान सिंह रावत, श्री दिगम्बर रावत आदि उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन का प्रभाव शाली संचालन ओज कवि श्री जय कृष्ण पैन्यूली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »