
वाहान तेरयान (१८८५-१९२०)
अर्मेनियन प्रसिद्ध लेखक, कवि, गीतकार, सामाजिक विचारक और राजनीतिज्ञ थे। एक कवि जिन्होंने अर्मेनियन साहित्य के विकास की प्रक्रिया घुमा दिया। वाहान तेरयान अर्मेनियन काव्य के एक महान सुधारक थे, अर्मेनियन साहित्य के चोटी के कवि है । वे नया विषय, नयी दृष्टि और अभिव्यक्ति के नए माध्यमों को साहित्य में लेकर लाए। वाहान तेरयान की काव्य रचना-पद्धति, साहित्य विचारों, उनकी कविता के राष्ट्रीय सार के प्रश्न आज भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।
/ यह अंश उल्लिखित साइट से लिया गया है : https://www.shoghakat.am/en/telecasts/16169/ /