शिक्षा मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित हिंदी कार्यशाला

शिक्षा मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग (फिजी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी कार्यशाला अत्यंत सफल रही। इस कार्यशाला में केंद्रीय क्षेत्र के 50 से अधिक प्रतिभागियों (प्राथमिक और माध्यमिक हिंदी शिक्षक) ने भाग लिया और हिंदी भाषा, व्याकरण, और शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम (एलटीपी) के निर्माण में अपने ज्ञान और कौशल को विकसित करने का अवसर प्राप्त किया।
समूह गतिविधियों और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सत्र में सक्रिय रूप से शामिल होने का मौका मिला। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र की निदेशिका श्रीमती निशी बाला जी के प्रेरणादायक भाषण से हुआ, जिसने सभी को ‘हिंदी दिवस 2024’ की ओर प्रेरित किया।
इस सफल और शैक्षणिक रूप से समृद्ध कार्यशाला के आयोजन में वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी (हिंदी विभाग) श्रीमती श्यामला चंद जी अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।









