खबर मोल्डोवा से

भारत व मोल्डोवा के बीच में द्विपक्षीय वार्ता न्यूयार्क में भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर व मिहाई पोपसोई (Mihai popsoi) मोल्दोवा गणराज्य की संसद के उपाध्यक्ष और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई।
दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया विशेष रूप से दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक आदान-प्रदान बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया साथ ही उन माध्यमों पर भी चर्चा की गई जिनसे नागरिकों को सीधे तौर पर लाभ पहुँचाया जा सके। चर्चा में इस निष्कर्ष पर पहुँचा गया कि नागरिकों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए शिक्षा और पर्यटन में साझेदारी को बढ़ावा देना होगा।

मंत्री जयशंकर ने मोल्दोवा गणराज्य के साथ राजनयिक और आर्थिक दोनों रूप से संबंधों के विकास में भारत की रुचि पर बल दिया, और कहा कि करीबी सहयोग से दोनों देशों को महत्वपूर्ण लाभ हो सकता है।
बैठक के अंत में, उपाध्यक्ष मिहाई पेपसोई ने मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर को भारत आने के निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इससे हमें यह संवाद जारी रखने का अवसर मिलेगा।
प्रस्तुति- अनीता वर्मा