खबर अरमीनिया से
अरमीनिया में भारत की राजदूत नीलाक्षी एस. सिन्हा ने 17 सितंबर 2024 को ‘लीडऱ शिप’ स्कूल के छात्रों को संबोधित किया। उद्घाटन सत्र में छात्रों को संबोधित करते हुए अपने व्याख्यान में उन्होंने प्रेरित करने और होने के संदर्भ पर चर्चा की।
इस विषय पर विशेष रूप बौद्धिक स्तर की बातचीत हुई और छात्रों से ज्ञानवर्धक आदान-प्रदान किया गया । उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में छात्रों ने सत्र में रुचि दिखाई व अपनी उपस्थिति दर्ज की।



सौजन्य- भारतीय दूतावास
प्रस्तुति- अनीता वर्मा