77वें ‘भारत को जानो कार्यक्रम’ (KNOW INDIA PROGRAMME) का आयोजन

30 सितंबर, 2024 को, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के डायस्पोरा रिसर्च एंड रिसोर्स सेंटर ने मालवीय स्मृति भवन में 77वें भारत को जानो कार्यक्रम (KNOW INDIA PROGRAMME) (केआईपी) के साथ अभिनंदन एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। केआईपी के इस कार्यक्रम में 15 विभिन्न देशों के 39 भारतीय मूल के युवा शामिल हुए। कार्यक्रम में दो सत्र हुए। पहले सत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के सचिव प्रो. गोपाल अरोड़ा ने संगठन के इतिहास और मिशन का संक्षिप्त परिचय दिया। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के महासचिव श्री श्याम परांडे ने स्वागत भाषण दिया और भारतीय प्रवासियों के इतिहास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद की भूमिका पर चर्चा की। पहले सत्र का समापन अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के उपाध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल और विदेश मंत्रालय के सहायक सचिव (डीई) श्री बालकृष्ण ए कुंभार की उपस्थिति में मिस कोमल छिकारा द्वारा ‘प्रवासी समुदाय में गांधी की विरासत: भारत को विश्व से जोड़ना’ पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला के साथ हुआ।
दूसरे सत्र में मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त महामहिम श्री हेमंडोयल डिलम; नई दिल्ली में फिजी गणराज्य के उच्चायुक्त महामहिम श्री जगन्नाथ सामी; श्रीलंका उच्चायोग के मंत्री परामर्शदाता डॉ. अनवर हमदानी, सूरीनाम गणराज्य के दूतावास की वाणिज्यिक अताशे सुश्री संदियाकोमेरी मंगरे; तथा नई दिल्ली में जिम्बाब्वे गणराज्य के दूतावास की पर्यटन अताशे श्रीमती सोफिया होप टी. चिम्बा ने संबोधित किया।
कार्यक्रम समापन के बाद प्रतिभागियों ने भांगड़ा नृत्य कर अपना मनोरंजन किया।













