शशिकांत जी के नवीन गीत-संग्रह ‘नैया डाल लहर में माँझी’ का भव्य लोकार्पण

दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के संगोष्ठी कक्ष में साहित्यिक संस्था वयम् की ओर से कवि और वयम् के उपाध्यक्ष शशिकांत जी के नवीन गीत-संग्रह ‘नैया डाल लहर में माँझी’ का भव्य लोकार्पण हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य जगत की वरिष्ठ कवि गीतकार श्री बालस्वरूप राही जी ने की और हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) रमा जी के सान्निध्य में लोकार्पण कार्यक्रम में गीत संग्रह पर  कवि एवं आकाशवाणी के पूर्व उप-महानिदेशक लक्ष्मीशंकर वाजपेयी जी तथा प्रख्यात कवि, समीक्षक, संपादक और वयम् के अध्यक्ष नरेश शांडिल्य जी ने अत्यंत सारगर्भित वक्तव्य दिया। हंसराज कॉलेज के सहायक प्रोफेसर विजय कुमार मिश्र और कार्यक्रम के संयोजक व वयम् के सचिव ताराचन्द ‘नादान’ ने पुस्तक पर अपने सार्थक विचार रखे। सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में गीत संग्रह पर ना केवल सार्थक चर्चा की बल्कि गीतों का पाठ भी किया । लक्ष्मी शंकर बाजपेयी जी ने गीतों का सस्वर पाठ किया वहीं नरेश शांडिल्य ने अपने चिरपरिचित इस अंदाज़ में गीतों की शानदार प्रस्तुति की। इस संग्रह में संकलित गीतों के वैविध्य संरचना पर अपने विचार व्यक्त किए गए।  इस कार्यक्रम का बहुत ही संतुलित और सशक्त संचालन कवि, मंच-संचालक और वयम् संस्था के महासचिव अनिल वर्मा ‘मीत’ ने किया।

गीतकार शशिकांत जी ने अपने इस संग्रह से विभिन्न भावों के चार मनभावन गीतों का पाठ किया जिन्हें सभागार में उपस्थित लगभग कवियों व कविता प्रेमियों ने ख़ूब सराहा।

सभागार में गरिमामयी उपस्थिति रही सर्वश्री/सुश्री डॉ. विमलेश कांति वर्मा, अनिल जोशी, डॉ. प्रमोद शास्त्री, राजेश गोगना, डॉ. वी.के. शेखर, अतुल प्रभाकर, डॉ. रंजना अग्रवाल, प्रेमबिहारी मिश्र, ममता किरण, कुमार सुबोध, प्रमोद शर्मा ‘असर’, अरविंद ‘असर’, विजय स्वर्णकार, माधुरी स्वर्णकार, डॉ. विजय मित्तल, राजीव वत्स, आचार्य अनमोल, त्रिलोक कौशिक, मनोज ‘अबोध’, गुरचरण रजत मेहता, जगदीश मीणा, अनीता वर्मा, रमा त्यागी ‘एकाकी’, भरत कुमार, रामानुज सिंह ‘सुंदरम’, उमा आर्य, हरिशंकर चौरसिया, शाईस्ता शकील हैदर, गोल्डी गीतकार, रोहित आनन्द, प्रतीक वर्मा, पवन तोमर, रमा नीलदीप्ति, शशिकांत जी का परिवार, रिश्तेदार और मित्रों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम के सहसंयोजक, हंसराज कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. रवि कुमार गोंड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अनीता वर्मा

सौजन्य- नरेश शांडिल्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »