त्रिनिदाद में क्षेत्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन

पिछले सप्ताह, तीन दिन का क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन त्रिनिदाद के लिए भारतीय उच्चायुक्त आदरणीय महामहिम श्री प्रदीप कुमार राजपुरोहित जी व हिंदी के द्वितीय सचिव श्री शिव कुमार निगम जी के संचालन में महात्मा गांधी क्लचलर सेंटर पोर्ट ऑफ स्पेन के तत्वावधान में हुआ।


भारत सरकार के प्रतिनिधि संयुक्त सचिव माननीय रवींद्र प्रसाद जायसवाल जी व भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से हिंदी के विद्वानों ने त्रिनिदाद में इस सम्मेलन में भाग लिया। गयाना एवं सूरीनाम और त्रिनिदाद के हिंदी के विद्वानों ने भी इसमें हिस्सा लिया । गीतकार कीर्ति काले के संचालन में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।

