
इग्नू द्वारा ‘ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा’ पर एक व्याख्यान और चर्चा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने प्रवासी भारतीय लेखिका दिव्या माथुर द्वारा ‘ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा’ पर एक व्याख्यान और चर्चा का आयोजन किया। इग्नू के अन्तरराष्ट्रीय विभाग के निदेशक प्रो जितेन्द्र श्रीवास्तव और उपकुलपति प्रो उमा कांजीलाल द्वारा संयोजित यह कार्यक्रम बहुत सुंदर और सार्थक रहा, जिसमें 8 प्राध्यापकों और 30 शोधार्थियों ने भाग लिया। लगभग डेढ़ घंटे के विमर्श के बाद सभी प्राध्यापकों के साथ स्वादिष्ट भोजन का साथ साथ आनन्द लिया।

विशिष्ट अतिथियों में मानविकी विद्यालय से प्रो स्मिता चतुर्वेदी, डॉ रीता सिन्हा, डॉ सूरज कुमार और डॉ ऋत्विका सिंह के अतिरिक्त जानी मानी छायाकार, अभिनेत्री और निर्देशक रमा पांडे और गृहस्वामिनी पत्रिका की संपादक अपर्णा संत सिंह विशेष रूप से शामिल हुईं।




सौजन्य- दिव्या माथुर
अनीता वर्मा