
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी को 04 नवंबर 2024 को सामाजिक कार्य विभाग की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्रम एवं सामाजिक मामलों के मंत्री महामहिम श्री नारेक मकर्चयन की उपस्थिति में येरेवान स्टेट यूनिवर्सिटी के रेक्टर श्री होवनेस होवहानिस्यान द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। श्री कैलाश सत्यार्थी ने लाखों बच्चों के जीवन को बदलने वाले सामाजिक कार्य की भूमिका, गहराई और व्यापकता के बारे में बात की। इस अवसर पर भारतीय दूतावास के अधिकारी व विश्वविद्यालय के रेक्टर व छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।




-अनीता वर्मा