
यूक्रेन के तरास शेवचेंको कीव राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में भारतेंदु हरिश्चंद्र के ‘अंधेर नगरी’ नाटक का मंचन
२० नवंबर को यूक्रेन में तरास शेवचेंको कीव राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी छात्रों-शिक्षकों ने भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के ‘अंधेर नगरी’ नाटक का सफलतापूर्वक मंचन किया था जिसकी कार्यक्रम के भारतीय अतिथियों ने बहुत सराहना की थी। नाटक मंचन का निर्देशन हिंदी शिक्षिका आन्ना पोनोमरेंको ने किया था।









