
नरेश शांडिल्य का नया दोहा ‘मेरी अपनी सोच’ का लोकार्पण
नया दोहा संग्रह : ‘मेरी अपनी सोच’ (प्रकाशक : श्वेतवर्णा)
लोकार्पण के अवसर पर कवि अनिल जोशी, दिव्या माथुर और राहुल शिवाय ने किताब पर अपने विचार व्यक्त किए। अनिल जोशी ने किताब की विस्तृत भूमिका भी लिखी है, जिसका शीर्षक है – ‘दोहों का दुष्यंत : नरेश शांडिल्य’। इस अवसर पर नरेश शांडिल्य ने अपने कुछ दोहे भी पढ़कर सुनाए। उपस्थित प्रमुख कवियों-शायरों में ‘अंबर’ खरबंदा, विजय स्वर्णकार, माधुरी स्वर्णकार, अनिरुद्ध सिन्हा, सपना अहसास, अनिता वर्मा, सुनीता पाहुजा आदि थे।

