
पुस्तक परिचर्चा – अल्पना मिश्र का यात्रा संस्मरण ‘सूरज साकुरा और सफ़र’
आज वाणी प्रकाशन ग्रुप के साहित्य-घर में अल्पना मिश्र की पुस्तक ‘सूरज साकुरा और सफ़र’ का लोकार्पण हुआ।
अल्पना मिश्र ने इस पुस्तक लेखन के परिप्रेक्ष्य में अपने यात्रानुभवों को साझा करते हुए अपनी इस सांस्कृतिक यात्रा पर प्रकाश डाला।
“यह सुन्दर पुस्तक दोनों देशों के बीच रहे ऐतिहासिक-सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डालती है।” – कोजी सातो
“यह पुस्तक एक पर्यटक की नहीं बल्कि एक घुमक्कड़ साहित्यकार द्वारा रचित यात्रा-वृत्तांत है जो माउंट फूजी और हिमालय के बीच एक सांस्कृतिक सेतु स्थापित करता है।” – अदिति माहेश्वरी
“जापान की एक सांस्कृतिक यात्रा यह पुस्तक जापान जैसी ही खूबसूरत है।” – ममता कालिया
कार्यक्रम की कुछ झलक…
