‘भारंगम’ में दिखे कई देशों के रंग, सीमाओं के पार फेस्ट

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के ‘भारत रंग महोत्सव 2025’ के तहत एक रंग, श्रेष्ठ रंग की भावना को समाहित किए 25वें अंतरराष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव भारत का आयोजन 28 जनवरी से 16 फ़रवरी तक किया गया।

NSD के डायरेक्टर चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि इस साल इस फेस्ट के साथ करीब 2100 प्रस्तुतियां मंच पर थीं। साथ ही, ‘विश्व जन रंग’ थीम के साथ ‘नाट्यशास्त्र’ पर एक लघु नाटक की ऑनलाइन प्रस्तुति के लिए हमें 52 देशों के रंगमित्र कलाकारों का साथ मिला। आखिरी दिन रतन थियाम के निर्देशन में कोरस रेपर्टरी थिएटर की परफॉर्मेंस ‘कनुप्रिया’ और असीम बजाज की स्टैंडअप कॉमेडी ‘फ्लाई ऑन द वॉल’ ने रंगमंच प्रेमियों का मनोरंजन किया। शनिवार को NSD रेपर्टरी ने नाटककार मोहन राकेश और त्रिपुरारी शर्मा के निर्देशित ‘आधे अधूरे’ नाटक का हाउसफुल शो किया, जिसे 35 साल बाद पुरानी मेन कास्ट के साथ मंच पर लाया गया।

महोत्सव में रूस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे, चेक रिपब्लिक, नेपाल, ताइवान, स्पेन और श्रीलंका से पहुंचे शानदार नाटकों का दर्शकों ने आनंद लिया। फेस्ट दिल्ली के अलावा अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भटिंडा, भोपाल, गोवा, गोरखपुर, जयपुर, खैरागढ़ और रांची के रंगमंच प्रेमियों तक भी पहुंचा।

इस बार ‘विश्व जन रंग’ के तहत विश्व के कई देशों के कलाकारों ने पंचम वेद की पटकथा पर आधारित लघु नाट्य-प्रस्तुति साझा की। सिंगापुर की ओर से ‘उगना नाट्य मंडली’ ने भी पंचम वेद पर अपनी नाट्य-प्रस्तुति विश्व जन रंग के लिए भेजी थी। इस नाटक के मंचन में ‘मैथिल इन सिंगापुर’ और ‘बिझार’ का सहयोग भी रहा। भरत मुनि का पात्र पंकज रॉय ने निभाया और पाँच ऋषियों की भूमिका अंजनी कुमार चौधरी, दिव्या मोहन, श्वेता वर्मा सिंघल, राजीव मिश्रा और शिवानी खीरवाल जी ने निभाई। पंचम वेद नाट्य-प्रस्तुति का छायांकन, संपादन और निर्देशन आराधना झा श्रीवास्तव ने किया। भारत रंग महोत्सव 2025 के समापन समारोह में कुल 52 देशों की नाट्य-प्रस्तुति की झलक दिखलाई गई जिसमें उगना नाट्य मंडली सिंगापुर की प्रस्तुति भी सम्मिलित थी।

उगना नाट्य मंडली सिंगापुर की ओर से पंचम वेद की प्रस्तुति

भरत मुनि का पंचम वेद प्रस्तुति डॉ शिप्रा शिल्पी सक्सेना, जर्मनी (भारत रंग महोत्सव)

नाटक : भरत मुनि का पंचम वेद – मृणाल शर्मा – सार्थक अभिव्यक्ति संसथान,ऑस्ट्रेलिया (भारत रंग महोत्सव)

पंचम वेद -कश्मीरी भाषा- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, भारत द्वारा आयोजित विश्व जन रंग- 2025

हिंदी संस्थान श्रीलंका की प्रस्तुति – पंचम वेद

हिंदी राइटर्स गिल्ड, कनाडा की हिंदी में प्रस्तुति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »