
लंदन स्थित नेहरू सेंटर में भारतीय उच्चायोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन
लंदन स्थित नेहरू सेंटर में भारतीय उच्चायोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसका संचालन भारतीय उच्चायोग के अताशे (समन्वयक) अजय ठाकुर जी ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में भारतीय उच्चायोग के मंत्री समन्वयक श्री दीपक चौधरी एवं प्रख्यात साहित्यकार तेजेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भाषाई विविधता, मातृभाषाओं के संरक्षण एवं उनके प्रचार-प्रसार की महत्ता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान लैंग्वेज अवेयरनेस बोर्ड यूके से जुड़े विभिन्न भारतीय भाषाओं के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी मातृभाषाओं में काव्य प्रस्तुतियाँ दीं, मेरे लिए यह विशेष हर्ष का विषय रहा कि मैंने भी अपनी मातृभाषा मिथला के अध्यक्ष के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा एक मिथला कविता प्रस्तुत की। श्रोताओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने यह विश्वास और मजबूत किया कि भाषा न केवल हमारी पहचान का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे संस्कारों और परंपराओं का जीवंत स्वरूप भी है।

कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि राजस्थानी, हिमाचली, भोजपुरी, टुल्लू आदि भाषाओं को संवैधानिक मान्यता दिलाने हेतु भारतीय उच्चायोग के मंत्री समन्वयक दीपक चौधरी जी को एक आधिकारिक ज्ञापन सौंपा गया।
रिपोर्ट : चंदा झा की फेसबुक वॉल से