बाली (इंडोनेशिया) में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्मेलन

बाली (इंडोनेशिया) में आईजीबी सुग्रीव स्टेट हिंदू यूनिवर्सिटी बाली एवं यायासन धर्म स्थापनम संस्था, इंडोनेशिया द्वारा 25- 26 फरवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

जवाहर कर्नावट को ‘हिंदी और भारतीय संस्कृति के वैश्विक विस्तार में रामायण की भूमिका’ विषय पर विशिष्ट वक्ता के रूप में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के पोस्टर का लोकार्पण कुलाधिपति Prof.Dr. Gusti Ngurah Sudiana,  यायासन धर्म स्थापनम्  के प्रमुख आचार्य डॉ. ई.मादे धर्मेयश, अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति  यूएसए के संयोजक श्री इंद्रजीत शर्मा, मणिबेन  नानावटी महाविद्यालय, मुंबई के हिंदी विभागाध्यक्ष श्री रविंद्र कात्यायन के कर –कमलों से हुआ। कार्यक्रम में इंडोनेशिया -भारत के अनेक विद्वान और बाली स्थित विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »