यात्री : भैया साकेत चलेंगे?

टैक्सी चालक : हां, साकेत में कहां जाना है?

यात्री : अनुपम सिनेमा के पास, डीडीए फ्लैट्स। कितना किराया लेंगे?

टैक्सी चालक : 350 रूपये लगेंगे।

यात्री : भैया, उतना नहीं लगता वहां का !

टैक्सी चालक : आप कितना देंगे?

यात्री : 250 रूपये ही लगता है, सुबह ही तो आया हूं वहां से।

टैक्सी चालक : नहीं, भाई उतना कम में तो कोई भी टैक्सी वाला नहीं जाएगा।

यात्री : अरे, भैया लेकिन सुबह ही तो मैं 250 रूपये में आया हूं।

टैक्सी चालक : भाई, सुबह भीड़ कम होती है और उधर से आने का रास्ता भी सीधा है।

यात्री : तो भैया वापस भी उसी रास्ते से ले चलो ना !

टैक्सी चालक : उधर से नहीं जा सकते भाई, जाने का रास्ता अलग है।

यात्री : तो अलग रास्ते का किराया ज्यादा लगता है?

टैक्सी चालक : हां, भाई उसके लिए घूमकर जाना पडेगा, ज्यादा ईंधन खर्च होगा।

यात्री : ठीक है, भैया। आप 280 रूपये ले लेना।

टैक्सी चालक : नहीं, भाई। 330 रूपये से कम में नहीं चल पाऊंगा।

यात्री : ले चलो भैया, मुझे कुछ जरूरी काम है।

टैक्सी चालक : ठीक है फिर, ऐसा करो आप मीटर के हिसाब से चलो।

यात्री : मीटर के हिसाब से कितना किराया होगा?

टैक्सी चालक : यह तो किलोमीटर के अनुसार होगा, जो बनेगा वो दे देना।

यात्री : फिर भी आपको अंदाजा तो होगा, कितना लगेगा?

टैक्सी चालक : 350 रूपये के आस-पास या उससे ज्यादा भी हो सकता है।

यात्री : अरे, भैया । आप तो बढ़ाते ही जा रहे हो! 300 रूपये में ले चलो।

टैक्सी चालक : नहीं भाई, 300 रूपये का तो ईंधन ही जल जाएगा। मेरा नुकसान हो जाएगा ।

यात्री : अरे भैया, ले चलो। उधर से आते समय दूसरी सवारी भी मिल जाएगी।

टैक्सी चालक : ठीक है, बैठिए। उधर से सवारी नहीं मिली तो नुकसान हो जाएगा।

यात्री: अरे भैया, मिल जाएगी। मॉल है वहां पास में ही। निश्चिंत रहिए।

वार्तालाप में प्रयुक्त शब्दावली :

यात्री : Passenger

चालक : Driver

भैया / भाई : Brother

किराया : Fare

ज्यादा : More

सुबह : Morning

भीड़ : Traffic / Rush

रास्ता : Way / Route

सीधा : Straight

वापस : Return

ईंधन : Fuel

खर्च : Consumption

जरूरी : Important

काम : Work / Stuff

हिसाब : Calculation

अनुसार : According

अंदाजा : Estimate  

नुकसान : Loss

सवारी : ferry / Passenger

निश्चिंत : Assure  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »