
विदिशा पुस्तक मेले के छठवें दिन रवींद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में “एकल काव्य पाठ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सतना, मध्य प्रदेश से विशेष आमंत्रण पर आईं चर्चित एवं लोकप्रिय कवयित्री श्रीमती प्राची मिश्रा ने अपनी कविताओं और गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के संपादक डॉ. ललित किशोर मंडोरा ने परंपरा अनुसार उन्हें पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। काव्य पाठ के बाद श्रीमती मिश्रा ने पाठकों से संवाद करते हुए विदिशा शहर में पठन-पाठन का माहौल तैयार करने के इस प्रयास को सराहनीय बताया और कहा कि बच्चों को पाठ्यक्रम से परे पुस्तकों से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय और प्रेरणादायी हैं।
विदिशा पुस्तक मेले की कुछ झलकियाँ

