
मीनाक्षी गोयल नायर
शिक्षा से रसायन शास्त्र में डॉक्टरेट, पेशे से वैज्ञानिक, और दिल से हिंदी की उपासक, मीनाक्षी गोयल नायर, पिछले ३० वर्षों से जापान में रहती हैं। वे आजकल समाज सेवा के साथ साथ, मनोचिकित्सा (psychotherapyy) के क्षेत्र में भी कार्यरत हैं। अपनी भावनाओं को कविता के माध्यम से व्यक्त करने का शौक़ रखती हैं और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर जागरूकता लाने के लिए अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। वे हिन्दी भाषा के साथ साथ इंगलिश, जापानी और पंजाबी में भी पारंगत है।
