
भोपाल में तृतीय अंतरराष्ट्रीय रामायण सम्मेलन
भोपाल में तुलसी मानस प्रतिष्ठान एवं रामायण केंद्र द्वारा 22 -23 मार्च 2025 को तृतीय अंतरराष्ट्रीय रामायण सम्मेलन आयोजित किया गया। एक सत्र में सत्राध्यक्ष के रूप में जवाहर कर्नावट ‘रामायण के माध्यम से विश्व में हिंदी और भारतीय संस्कृति का प्रसार’ विषय पर वक्तव्य देते हुए। सम्मेलन के उद्घाटन उत्सव पर मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व सांसद एवं मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री रघुनंदन प्रसाद शर्मा तथा रामायण केंद्र के निदेशक डॉ राजेश श्रीवास्तव को जवाहर कर्नावट ने अपनी पुस्तक ‘विदेश में हिंदी पत्रकारिता’ तथा ‘विश्व में हिंदी’ भेंट की।


