
केनरा बैंक के राजभाषा अनुभाग, प्रधान कार्यालय बेंगलुरु द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यशाला आयोजित
केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में राजभाषा हिंदी कार्यालयीन कामकाज की परिधि से बाहर सभी सरकारी कार्यालयों में समाज के प्रति जागरूकता एवं आपसी सहयोग भी प्रदान करती है। इसी श्रृंखला में, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेंगलूरु, कर्नाटक के केनरा बैंक के राजभाषा अनुभाग द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस महिला दिवस के कार्यक्रम में महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न कानूनी प्रावधान, बैंकिग उत्पाद एवं महिलाओं की आकांक्षाए, आध्यात्मिक, भावानात्मक और नेतृत्व यात्रा विषयों के सत्र में डा. ए.एस.फरीदा, उप महाप्रबंधक, डा. मैथिलि राव, प्रोफेसर एवं शिखा मेहता, सहायक प्रबंधक के साथ चर्चा-परिचर्चा हुई। इसी अवसर पर महिला दिवस विशेषांक 2025 की पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया। इस प्रकार, केवल महिलाओं के लिए आयोजित इस कार्याशाला ने राजभाषा के क्षेत्र को एक विस्तृत रूप दिया है।



रिपोर्ट : नर्मदा कुमारी