
मुंबई विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
मुंबई विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के अंतिम दिन ‘हिंदी नाटक, सिनेमा, विविध कलाएं और कौशल विकास’ सत्र की अध्यक्षता करने का अवसर मिला। सत्र के मुख्य अतिथि फिल्म एवं टेलीविजन जगत के प्रख्यात अभिनेता तथा साहित्यकार श्री अखिलेन्द्र मिश्र, प्रमुख अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ल, मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ. करुणा शंकर उपाध्याय ,एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. पल्लवी प्रकाश तथा मुंबई के अनेक महाविद्यालयों के हिंदी विभाग अध्यक्षों की सहभागिता रही। इस अवसर पर अतिथियों ने रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा आयोजित किए जाने वाले टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का पोस्टर भी जारी किया।


रिपोर्ट – डॉ जवाहर कर्नावट