
“समुद्र पार, दिलों का संवाद – भारत और मॉरीशस की अद्वितीय मैत्री”

– सुनीता पाहूजा
प्रस्तावना
भारत और मॉरीशस के राजनैतिक, आर्थिक और राजनयिक सुदृढ़ संबंधों का आधार स्थायी और आत्मीय मित्रता है। इन संबंधों को अद्वितीय बनाती है दोनों देशों की साझा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और दोनों देशों के लोगों के बीच भावनात्मक संबंध। यह संबंध केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि दिलों की गहराई से जुड़ा हुआ है इसीलिए इसे गर्भनाल का रिश्ता भी कहते हैं। मॉरीशस में, औपनिवेशिक काल से, हिंदी-भोजपुरी व अन्य भारतीय भाषाओं और संस्कृति के निरंतर संरक्षण व संवर्धन से दोनों देशों के संबंधों में और भी अधिक प्रगाढ़ता बढ़ती है। इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं – समय-समय पर दोनों देशों के परस्पर उच्च-स्तरीय दौरे, प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 में शामिल होने के लिए 450 से भी अधिक मॉरीशसवासियों का इंदौर जाना, भारत की जी-20 की बैठकों में मॉरीशस की विशिष्ट उपस्थिति, 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन (फ़ीजी) में शिरकत इत्यादि।
मॉरीशस में भारतीय प्रवासी समुदाय दोनों देशों के बीच एक जीवंत और सजीव सेतु का कार्य करता है, जो इस विशेष रिश्ते को गर्व, स्नेह और समर्पण के साथ संजोता है।

हाल ही में हमारे माननीय प्रधानमंत्री की मॉरीशस यात्रा ने इस विशिष्ट साझेदारी की पुनः पुष्टि की है और सहयोग, विश्वास एवं साझा प्रगति के नए द्वार खोले हैं।
इस विशेषांक में हम मॉरीशस स्थित प्रवासी भारतीयों के भावनाओं से परिपूर्ण विचार प्रस्तुत करते हुए गौरवान्वित हैं। उनकी अभिव्यक्तियाँ दोनों देशों के प्रति गहन प्रेम का सुंदर प्रतिबिंब हैं। इस ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष्य में, हम भारत और मॉरीशस के मध्य एकता, मित्रता और पारस्परिक सम्मान की उस भावना को नमन करते हैं, जो इन दोनों देशों को चिरस्थायी बंधन में बांधती है।
***** ***** *****
मॉरीशस के 57वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 2 दिन का मॉरीशस दौरा – प्रमुख बिंदु
- 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2 दिन के दौरे पर 11 मार्च 2025 को मॉरीशस पहुँचे थे जहां उनका गर्मजोशी से और गार्ड ऑफ़ ऑनर के औपचारिक सम्मान के साथ भव्य स्वागत किया गया। मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री माननीय नवीन रामगुलाम जी व उनकी पत्नी श्रीमती वीणा रामगुलाम जी ने भी एयरपोर्ट पर मोदी जी का स्वागत किया।
- होटल के बाहर भोजुपरी गीत गवई से भारतीय समुदाय द्वारा उनका स्वागत किया गया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के साथ मिलकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एस.एस.आर. बॉटनिकल गार्डन में बेल का पेड़ लगाया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम डॉ. नवीन रामगुलाम के साथ, सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल में, मॉरीशस के संस्थापक सर शिवसागर रामगुलाम की समाधि और मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
- उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति माननीय श्री धर्म गोकुल और प्रथम महिला वृंदा गोकुल से मुलाकात की और उन्हें ओसीआई कार्ड प्रदान किए व महाकुंभ से ले जाया गया गंगाजल भेंट किया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम डॉ. नवीन रामगुलाम के साथ मॉरीशस के त्रियानो कन्वेंशन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम और श्रीमती वीणा रामगुलाम को ओ सी आई कार्ड प्रदान किए व महाकुंभ से ले जाया गया गंगाजल भेंट किया।
- यह मॉरीशस के साथ अपने प्रवासी और द्विपक्षीय संबंधों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। ओसीआई कार्ड धारकों को अनिश्चित काल तक भारत में रहने, काम करने और अध्ययन करने का अधिकार देता है, साथ ही वीजा-मुक्त यात्रा और अन्य विशेषाधिकार भी प्रदान करता है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस (57वें स्वतंत्रता दिवस व 33वें गणतंत्र दिवस) में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर मॉरीशस पुलिस फोर्स की अनेक टुकड़ियों के साथ ही भारतीय नौसेना और वायुसेना की टुकड़ियों ने भी परेड में अपना शानदार प्रदर्शन किया। युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत छह एनसीसी कैडेट भी समारोह में शामिल हुए।
- इस अवसर पर मोदी जी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड द की ऑफ दी इंडियन ओशियन’ प्रदान किया गया। मोदी जी यह सम्मान प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय हैं।
- यह किसी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने मिलकर 20 उच्च-प्रभावकारी सामुदायिक विकास परियोजनाओं और भारत-सहायता प्राप्त क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र (AHC) का ई-उद्घाटन किया। यह पहल मॉरीशस की स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी, जिससे लोगों को ठोस लाभ मिलेगा। वित्तीय अपराध रोकथाम, एसएमई, लोक सेवा क्षमता निर्माण, समुद्री सुरक्षा और स्थानीय मुद्रा व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में 8 समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया, जो एक महत्वपूर्ण क्षण था। सेंट ब्रैंडन द्वीप का एक नेविगेशनल चार्ट भी सौंपा गया।
- अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री श्री प्रवीण जगन्नाथ से भी भेंट की।
- उन्होंने सांसद और विपक्ष के नेता, श्री जॉर्ज्स पियरे लेस्योंगार्ड से भी मुलाकात की जिसमें भारत-मॉरीशस मैत्री को बढ़ावा देने से संबंधित पहलुओं पर रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पावन गंगा तालाब पर जाकर गंगा आरती भी की।
- मोदी जी का मानना है कि उनकी यह मॉरीशस यात्रा भारत-मॉरीशस संबंधों में एक नया अध्याय है।
मॉरीशस वासियों की नजरों में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा
PM Narendra Modi’s Historic Visit to Mauritius: Strengthening Ties and Celebrating Shared Heritage

– Anita Nanda
A Visit Marked by Deep-Rooted Ties and Warmth
Prime Minister Narendra Modi’s state visit to Mauritius was a momentous occasion that celebrated the long-standing historical, cultural, economic, and diplomatic ties between the two nations. As a country with deep Indian heritage, Mauritius welcomed PM Modi with immense enthusiasm, reflecting the emotional and strategic significance of the relationship.
From the moment his visit was announced, anticipation ran high among Mauritians, particularly the Indian Diaspora. Streets were adorned with Indian and Mauritian flags, while posters of PM Modi were placed at major locations. The whole island buzzed with excitement, eagerly awaiting the arrival of India’s most popular leader. The enthusiasm was evident, as thousands of people lined the streets to witness his cavalcade, waving flags and chanting “Modi! Modi!” in unison.
PM Modi’s visit was not just symbolic; it was action-packed with key inaugurations, agreements, and deepening cooperation across multiple sectors. Accompanied by a high-level delegation of experts, his visit reaffirmed India’s commitment to Mauritius as a strategic partner in the Indian Ocean region.
A Grand Welcome for a Special Guest
On his arrival in Mauritius, PM Modi was greeted with a grand reception that reflected the island nation’s deep affection for India. The excitement in the air was palpable as traditional Geet Gawai was performed at the hotel welcome, setting the tone for a visit that was as much about cultural ties as it was about diplomacy.

The Mauritian Government rolled out the red carpet, with key dignitaries and officials welcoming PM Modi personally. His convoy was met with ecstatic crowds along the route to his engagements, reaffirming the popularity of India’s leader among Mauritians of all backgrounds.
The visit was packed with significant moments, from economic partnerships and infrastructure projects to deepening spiritual and cultural ties.
Key Projects Inaugurated: India’s Commitment to Mauritius’ Growth
PM Modi’s visit saw the inauguration of several crucial projects that will enhance Mauritius’ infrastructure, public services and innovation ecosystem. Some of the key projects include:
1. Atal Bihari Vajpayee Institute of Public Service and Innovation
This institute aims to promote governance, leadership, and innovation in Mauritius. It will serve as a hub for training future leaders and strengthening administrative capabilities. The project reflects India’s commitment to sharing its expertise in governance with Mauritius.
2. Mauritius Area Health Centre at Cap Malheureux
A major step forward in India-Mauritius healthcare collaboration, this health center ensures better medical facilities for the people of Mauritius. The center is expected to provide high-quality healthcare services, reducing the burden on larger hospitals.
3. 20 High Impact Community Development Projects (HICDPs)
These projects focus on enhancing the quality of life in Mauritius by improving local infrastructure, education, health and social development. These initiatives will further enhance India’s developmental partnership with Mauritius.
The inauguration of these projects highlights the growing role of India in Mauritius’ socio-economic development and its continued commitment to being a reliable partner.
A Gathering of Thousands: PM Modi at the Trianon Convention Centre
One of the most anticipated events of the visit was PM Modi’s public address at the Trianon Convention Centre. Over 3,000 people gathered at the venue, eager to hear him speak. The High Commission of India organized a spectacular cultural program featuring Dhol drummers, Rajasthani folk dancers and other traditional Indian dance performances sprinkled with Bollywood songs. Interestingly the audience was treated to the video clips of the snippets of the Hindi movies shot in the famous beautiful locales of Mauritius!
As PM Modi walked onto the stage, the crowd erupted in a chorus of “Modi! Modi!” The atmosphere was electrifying. His ability to connect with the people was evident and the audience listened in rapt attention as he spoke.
Highest Civilian Honor for PM Modi
During this event, Mauritian Prime Minister Dr. Navin Ramgoolam conferred upon PM Modi the Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean, Mauritius’ highest civilian honor.
PM Modi became the first Indian and only the fifth foreign national to receive this prestigious award. This recognition underscores India’s pivotal role in Mauritius’ development and symbolizes the extraordinary bond between the two nations.
In a touching moment, PM Modi also presented Overseas Citizenship of India (OCI) cards to Dr. Navin Ramgoolam and his wife, Veena Ramgoolam, further strengthening the cultural and emotional ties between India and Mauritius.
Winning Hearts with Bhojpuri and Local References
A highlight of PM Modi’s speech was his decision to start the address to the audience in chaste Bhojpuri, a language spoken by many Mauritians of Indian descent. This instantly won over the crowd, making his speech even more personal and emotional.
Adding to the warmth of the moment, he mentioned popular Mauritian delicacies such as dholl puri and gateau piment, evoking cheers and applause from the audience. This thoughtful gesture demonstrated his deep understanding of Mauritius’ Indian heritage and won the hearts of many.
Spiritual and Cultural Bonds: The Gift of Gangajal
In a deeply symbolic act, PM Modi brought sacred Gangajal from the Mahakumbh and added it to Ganga Talao, Mauritius’ most revered Hindu pilgrimage site.
Ganga Talao, also known as Grand Bassin, holds immense religious significance for Mauritian Hindus. By bringing Gangajal, PM Modi further enriched the sanctity of the site, reinforcing the spiritual and religious ties between India and Mauritius.
This gesture was widely appreciated and demonstrated the deep cultural and religious affinity between the two nations.
Strategic Developments: Key Agreements and MoUs Signed
As part of his visit, several crucial Memorandums of Understanding (MoUs) and agreements were signed across various sectors:
1. Ocean and Maritime Cooperation
• MoU between Indian National Centre for Ocean Information Services (INCOIS) and Mauritian authorities for oceanic research and maritime security.
• Agreement with Mauritius’ Maritime Zones Administration and Exploration Department to enhance cooperation on marine resource management.
2. Financial and Economic Cooperation
• MoU between the Directorate of Enforcement (ED) of India and Mauritius’ Financial Crimes Commission (FCC) to combat financial crimes and money laundering.
3. Diplomatic and Administrative Cooperation
• MoU between the Sushma Swaraj Institute of Foreign Service and Mauritius’ Ministry of Foreign Affairs to strengthen diplomatic training.
• MoU between Mauritius’ Ministry of Public Service and India’s National Centre for Good Governance (NCGG) to improve governance and administrative efficiency.
4. Maritime Security and Defense
• Technical agreement between the Indian Navy and the Government of Mauritius for sharing White Shipping Information, ensuring enhanced maritime security.
5. Handover of Navigational Chart for St. Brandon Island
PM Modi also handed over a Navigational Chart for St. Brandon Island, prepared after a hydrographic survey conducted by the Indian Naval Ship. This chart will significantly enhance maritime security and navigation in the region, strengthening India-Mauritius defense cooperation.
Major Announcements for Mauritius’ Development
During his visit, PM Modi announced key initiatives aimed at Mauritius’ long-term development:
• India’s support for the construction of a new Parliament Building in Mauritius.
• Phase-II of High Impact Community Development Projects (HICDPs) to improve social infrastructure and governance.
These announcements reaffirm India’s role as a trusted development partner for Mauritius.
A Visit to Remember: Strengthening India-Mauritius Relations
PM Modi’s visit was a historic milestone in India-Mauritius relations. It celebrated shared heritage, deep-rooted connections and strategic cooperation, paving the way for a stronger future partnership.
His ability to connect with people emotionally, culturally and diplomatically made this visit truly unforgettable. From inaugurating crucial projects and signing key agreements to receiving Mauritius’ highest civilian honor and strengthening spiritual ties, the visit symbolized the unbreakable bond between India and Mauritius.
Mauritius and India are not just two nations—they are family, they share history, culture and progress. This visit further solidified their partnership for a brighter, more prosperous future.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्राः एक ऐतिहासिक और भावनात्मक यात्रा

– रोशन बूदनाह, दर्शन विभाग, महात्मा गांधी संस्थान, मॉरीशस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में मॉरीशस यात्रा केवल एक राजनयिक दौरा नहीं थी, बल्कि यह दोनों देशों के गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंधों की पुनर्युष्टि थी। यह दूसरी बार था जब पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बने। उनका यह दौरा महज़ एक राजनीतिक संबंध से कहीं अधिक था- यह एक पारिवारिक संबंध का प्रतीक था। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मॉरीशस केवल एक सहयोगी राष्ट्र नहीं, बल्कि भारत का परिवार है।”
भारत और मॉरीशस के विशेष संबंधों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यदि दुनिया में कोई एक देश है जिसे भारत पर अधिकार है तो वह मॉरीशस है।”
11 मार्च 2025 को त्रियानों कन्वेंशन सेंटर में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई भावनात्मक पंक्तियाँ कहीं, जो श्रोताओं के दिलों को छू गईं:
‘यहाँ की हवा में… यहाँ की मिट्टी में… यहाँ के पानी में… अपनेपन का एहसास है…
गीत-गवाई में… ढोलक की थाप में… दालपुरी में… कुच्चा में और गातो पिमा में…
भारत की खुशबू है… यहाँ की मिट्टी में…
कितने ही हिंदुस्तानियों का… हमारे पुरखों का खून-पसीना मिला है…
हम सब एक परिवार ही तो हैं।”
इन पंक्तियों में गीत-गवाई, ढोलक की थाप, दालपुरी, कुच्चा और गातो पिमा का उल्लेख मॉरीशस की उन समृद्ध परंपराओं को दर्शाते हैं, जो भारतीय पूर्वजों की देन हैं और आज भी जीवंत हैं। उनकी सबसे मार्मिक पंक्ति – “यहाँ की मिट्टी में… कितने ही हिंदुस्तानियों का… हमारे पुरखों का खून-पसीना मिला है…” – उन प्रवासी भारतीयों की कठिनाइयों और संघर्षों को श्रद्धांजलि देती है जिन्होंने मॉरीशस को अपना नया घर बनाया। उनकी विरासत आज भी मॉरीशस की मिट्टी में रची-बसी है।
प्रधानमंत्री मोदी की यह भावनात्मक अभिव्यक्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे भारत-मॉरीशस संबंधों की गहराई को दर्शाने वाले एक मार्मिक संदेश के रूप में देखा गया।
गंगा तालाब में विशेष पूजा: एक भावनात्मक क्षण
प्रधान मंत्री मोदी की यात्रा के सबसे भावनात्मक क्षणों में से एक था- मॉरीशस के पवित्र गंगा तालाब में पूजा-अर्चना। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल को तालाब में प्रवाहित किया, जिससे मॉरीशस के भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए यह क्षण और भी भावुक हो गया। इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मॉरीशस के गंगा तालाब में, मुझे त्रिवेणी संगम से लाए गए जल को प्रवाहित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह जल केवल जल नहीं, बल्कि हमारी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।”



भारत-मॉरीशस संबंधों में नया अध्याय
प्रधान मंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया गया। भारी बारिश के बावजूद हजारों लोगों ने इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपने स्वीकृति भाषण में मोदी जी ने यह सम्मान 1.4 अरब भारतीयों को समर्पित किया और इसे भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों की मान्यता का रूप बताया।
प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के बीच हुई बैठकों में भारत ने मॉरीशस के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधान मंत्री मोदी ने मॉरीशस के सामाजिक-आर्थिक विकास में भारत की भागीदारी को गर्व का विषय बताया और भारत की ओर से बुनियादी ढाँचे, क्षमता निर्माण और मानव संसाधन विकास में सहयोग को रेखांकित किया।
वैश्विक दक्षिण और महासागर सुरक्षा में भारत-मॉरीशस की भूमिका
प्रधान मंत्री मोदी ने भारत की ‘सागर विजन’ (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) में मॉरीशस की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और सामूहिक
समृद्धि के लिए ग्लोबल साउथ को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इसके अलावा, उन्होंने ‘महासागर’ (म्युचुअल एंड होलिस्टिक एडवांसमेंट फॉर सिक्योरिटी एंड ग्रोथ एक्रॉस रीजन) पहल की घोषणा की, जिसका उद्देश्य सुरक्षा और विकास को समेकित रूप से बढ़ावा देना है।
महत्वपूर्ण समझौते और सहयोग
मोदी जी की इस यात्रा के दौरान भारत और मॉरीशस ने आठ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए:
1. भारतीय रिज़र्व बैंक और मॉरीशस सेंट्रल बैंक के बीच स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को सुगम बनाने के लिए समझौता।
2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और मॉरीशस सरकार के बीच जल आपूर्ति परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए समझौता।
3. भारतीय विदेश सेवा संस्थान और मॉरीशस के विदेश मंत्रालय के बीच कूटनीतिक प्रशिक्षण के लिए समझौता।
4. भारतीय नौसेना और मॉरीशस पुलिस बल के बीच समुद्री सुरक्षा बढ़ाने के लिए तकनीकी समझौता।
5. प्रवर्तन निदेशालय और मॉरीशस की वित्तीय अपराध आयोग के बीच मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए समझौता।
6. भारत और मॉरीशस के लघु उद्योग मंत्रालयों के बीच छोटे व्यवसायों के विकास को बढ़ावा देने के लिए समझौता।
7. राष्ट्रीय सुशासन केंद्र और मॉरीशस लोक सेवा मंत्रालय के बीच सरकारी अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए समझौता।
8. भारत और मॉरीशस की समुद्री प्रशासनिक एजेंसियों के बीच समुद्री अनुसंधान और संसाधन प्रबंधन में सहयोग के लिए समझौता।
पारिवारिक संबंधों की पुनर्पुष्टि
प्रधान मंत्री मोदी ने घोषणा की कि मॉरीशस के भारतीय मूल की सातवीं पीढ़ी तक के लोगों को ओवरसीज़ सिटिजन ऑफ इंडिया’ (OCI) कार्ड दिया जाएगा। यह केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि मॉरीशस में भारतीय प्रवासी समुदाय की स्थायी विरासत और योगदान की मान्यता थी।
भविष्य की ओर एक नया दृष्टिकोण
प्रधान मंत्री मोदी और प्रधानमंत्री रामगुलाम ने ‘एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ की घोषणा की और भारत ने मॉरीशस में एक नया संसद भवन बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वसुधैव कुटुंबकम की भावना को दोहराते हुए कहा कि भारत और मॉरीशस का संबंध केवल भौगोलिक निकटता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साझा इतिहास, परंपराओं और मूल्यों में निहित है।
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा न केवल ऐतिहासिक थी, बल्कि यह भारत और मॉरीशस के संबंधों को एक नए स्तर पर ले गई। यह केवल एक औपचारिक यात्रा नहीं थी, बल्कि यह एक भावनात्मक पुनर्मिलन था, जिसे मॉरीशस की जनता ने खुले दिल से अपनाया। इस यात्रा ने एक स्पष्ट संदेश दिया कि भारत और मॉरीशस केवल सहयोगी राष्ट्र नहीं हैं, बल्कि एक परिवार के सदस्य हैं।
भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की मॉरीशस यात्रा

– कल्पना लालजी
हम सभी भारतीय एवं मॉरीशसवासियों का हृदय यह सुनकर खुशी से झूम उठा कि भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी मॉरीशस गणराज्य के 57 वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ग्यारह मार्च को दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस पधार रहे हैं। हमारे दिलों में उनके पिछले दौरे की यादें एक बार फिर से ताज़ा हो उठीं और देश भर में तो ज़ोर-शोर से उनके स्वागत की तैयारियाँ भी आरम्भ हो गईं।
समय था कि पंख लगा उड़ रहा था, ग्यारह मार्च पलक झपकते ही आ भी गई। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चन्द्र रामगुलाम जी के साथ उनकी धर्मपत्नी व मंत्री मंडल के सदस्यों ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट भी उस समय मोदी-मोदी के नारों से गूंजायमान हो उठा। उसी दिन शाम को उनके सम्मान में त्रियानो कन्वैन्शन सैंटर में भी उनके चाहने वालों का हूजूम लगा हुआ था जो घंटों से उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उनके वहाँ पहुंचते ही मोदी-मोदी और हर-हर मोदी के नारों से पूरा हॉल गूंज उठा। इसके पश्चात भारत और मॉरीशस के राष्ट्रगान से हॉल एक बार फिर गुंजायमान हो उठा।

अपने वक्तव्य में मोदी जी ने हिंदी व भोजपुरी दोनों ही भाषाओं में अपने मन की बात करके सभी को भाव विभोर तो किया ही साथ ही मॉरीशस के गातो पीमा, दाल पूरी, गीत गवाई की चर्चा करके सभी मॉरीशसवासियों का दिल भी जीत लिया। अपने भाषण में आपने सभी मॉरीशसवासियों को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी। जब आपने भारत और मॉरिशस की प्रगाढ़ मित्रता व गिरमिटियों के समय से चले आ रहे संबंधों पर चर्चा की तो हॉल एक बार फिर तालियों से और मोदी-मोदी के नारों से गूंजने लगा। राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मूसलाधार वर्षा के बीच ध्वजारोहण तालियों के शोर के बीच संपन्न हुआ और दोनों देशों के राष्ट्रगान आकाश में गूंज उठे। इस समारोह के दौरान जब मोदी जी को मॉरीशस के राष्ट्रपति श्री धर्मवीर गोकुल जी द्वारा मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रैंड कमांडर ऑफ दी ऑर्डर ऑफ दी स्टार एंड की ऑफ दी इंडियन ओश्यन” जी.सी.एस.के सम्मान से सम्मानित किया गया तो वहाँ उपस्थित सभी के मस्तक गर्व से उठे हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने साथ प्रयागराज से गंगा जल भी यह सोच कर लाये थे कि सभी लोगों का भारत जा पाना संभव नहीं। उनकी इसी सोच से वहाँ बैठे लोगों के मन को छू गई। अगले दिन पूरे विधि-विधान से आरती और शंखनाद के साथ जल को गंगा तालाब में विसर्जित किया गया और आरती के बीच तो वहाँ उपस्थित सभी की आँखें नम थीं क्योंकि यही मोदी जी की यात्रा का अंतिम पड़ाव था। गंगा तालाब से मोदी जी सीधे एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गये जहाँ उन्हें विदा करने उनके दर्शनाभिलाषी एक बार फिर उनके इंतजार में खड़े थे। एयरपोर्ट एक बार फिर हर हर मोदी से गूंज उठा पर आज उन सभी की आँखें नम थीं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री, उनकी पत्नी व अन्य महानुभावों ने भारी मन से उन्हें से विदा किया।
*****
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा: एक ऐतिहासिक अध्याय

– सविता तिवारी
“मॉरीशस हमारे लिए केवल एक पार्टनर देश नही हैं बल्कि परिवार है”। प्रधानमंत्री मोदी जी की इन पंक्तियों के बाद सभागार में जो तालियां बजना शुरु हुई वह कोई एक मिनट तक बजती ही रही। ऐसी बात एक भारतीय प्रधानमंत्री के मुख से मॉरीशस की धरती पर सुनकर प्रवासी भारतीयों और भारतीय मूल के मॉरीशनों के सीने गर्व से फूल गए। अपनी जड़ों पर गर्व और अपनी जड़ों से जुड़े होने का गर्व इन दोनों देशों के रिश्ते का आधार है।

मौका था भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा (11-12 मार्च 2025) का। वे मॉरीशन प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर राष्ट्रीय दिवस के मुख्य अतिथि थे। यह प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी मॉरीशस यात्रा रही। इससे पहले वे 2015 में भी बतौर राष्ट्रीय दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस आए थे। यह यात्रा न केवल भारत-मॉरीशस राजनैतिक और राजनयिक संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव रही, बल्कि यह मॉरीशस की ७० प्रतिशत आबादी जो भारतीय मूल की है उनकी भावनाओं, विरासत और विकास के नए अध्याय की शुरुआत भी रही। यह दौरा केवल कूटनीतिक और आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें भारत और मॉरीशस के साझा इतिहास, संस्कृति और प्रवासी भारतीयों की भावनाओं की झलक भी देखने को मिली।
भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह सवा छह बजे मॉरीशस पहुंचे। मॉरीशन सरकार के सारे मंत्री और सारे सांसद मॉरीशस एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए ५ बजे पहुंच गए थे। एयरपोर्ट पर सरकारी स्वागत कार्यक्रम के बाद मोदी जी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर भी अपार जन समूह उनके स्वागत के लिए खड़ा था।
हजारों की भीड़ भारत और मॉरीशस के झंडे लहराती हुई सड़कों पर खड़ी थी। स्थानीय समुदाय ने पारंपरिक नृत्य और गीतों के माध्यम से उनका स्वागत किया। मॉरीशस के प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में पारंपरिक भोजपुरिया गीत “गीत गवाई” प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस उत्साह को देखकर कहा, “मैं पहली बार नहीं आया हूँ, लेकिन हर बार जब मॉरीशस आता हूँ, तो लगता है जैसे अपने ही घर लौटा हूँ।”
मन की बात
भारतीय डायस्पोरा के लिए आयोजित कार्यक्रम में इस बात की विशेष चर्चा रही कि मोदी जी ने आधे घंटे का भाषण बिना किसी कागज में देखे दिया। यानी हर एक बात मन से निकली थी और इसलिए उनकी हर बात पर सभागार तालियों की गूंज से गड़गड़ा उठता था।
सर्वोच्च नागरिक सम्मान

बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान GOSK “द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले वे पहले भारतीय और पाँचवें विदेशी नेता हैं। इस सम्मान को स्वीकारते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का है और उन मॉरीशनों का है जिनके पूर्वजों ने यहां अपनी मेहनत और परिश्रम से एक नया भारत बसाया।”
गंगा तालाब
राष्ट्रीय कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे गंगा तालाब गए जो कि मॉरीशस का एक मात्र हिंदू तीर्थ स्थल है। यह तालाब मॉरीशस में बसे भारतीय मूल के लोगों के लिए उतना ही पवित्र है जितना भारत में गंगा नदी। वहां उन्होंने गंगा तालाब में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया पवित्र गंगाजल इस तालाब में प्रवाहित किया। इस दौरान वहां सैकड़ों लोग इस उद्भूत अविस्मरणीय पल के साक्षी बने। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है। आज यह आत्मा मॉरीशस में भी प्रवाहित हो रही है।”
ओसीआई कार्ड
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम, उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम, राष्ट्रपति धरम गोकुल और प्रथम महिला वृंदा गोकुल को ओवरसीज़ सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड प्रदान किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यह केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि हमारी आत्मीयता का प्रतीक है। मॉरीशस में बसे भारतीयों के लिए भारत हमेशा उनका अपना रहेगा।”
प्रगति की नई राह
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर 7,000 करोड़ से अधिक की 20 से अधिक भारत-प्रायोजित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें सिविल सर्विस कॉलेज भवन, एरिया हेल्थ सेंटर एवं सामुदायिक विकास परियोजनाएँ शामिल हैं।
इसके अलावा, भारत ने मॉरीशस की पानी की पाइपलाइन के पुनर्निर्माण के लिए 487 करोड़ की ऋण सहायता प्रदान की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मॉरीशस के विकास में भारत हमेशा एक विश्वसनीय साझेदार रहेगा।”
सागर से महासागर तक
प्रधानमंत्री मोदी ने समुद्री सुरक्षा, व्यापार, सतत विकास एवं क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “महासागर (Mutual and Holistic Advancement for Security and Growth)” दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
उपहार
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के नेताओं को महाकुंभ का गंगाजल, मखाना एवं बनारसी साड़ी उपहार स्वरूप भेंट किए। उन्होंने कहा कि यह केवल उपहार नहीं है, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अंश है।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के संबंधों में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुई। इस यात्रा ने न केवल दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया, बल्कि प्रवासी भारतीयों के दिलों में भारत के लिए और अधिक सम्मान और प्रेम पैदा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विदाई समारोह के संबोधन में कहा, “हमारी मित्रता महासागरों की गहराइयों से भी गहरी और हिमालय से भी ऊँची है। यह केवल दो देशों का रिश्ता नहीं, बल्कि दो आत्माओं का संगम है.”
email: savitapost@gmail.com
*****
“Two Nations, One Family: India and Mauritius’ Journey of Friendship and Collaboration”

– Meenakshi Saxena, Citizen of India, Resident of Mauritius
In today’s world, where we are more connected than ever before, there’s an ancient Indian philosophy that perfectly captures the spirit of global unity, Vasudhaiva Kutumbakam, which means, “The world is one family.” This simple but powerful idea reminds us that, beyond borders, cultures, and differences, we are all part of something much bigger, a collective world where we should support and grow together.
This philosophy takes centre stage as the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modi, embarks on his historic visit to Mauritius on March 11. It’s a significant occasion as on the invite of the Honourable Prime Minister of Mauritius Mr. Navin Ramgoolam, he returns after a decade to once again be the chief guest for Mauritius Independence Day. It’s a beautiful reminder of the deep bond that ha always connected our two nations.
India and Mauritius share a long and rich history, along with a common culture, language, and the beautiful waters of the Indian Ocean that link us together. This connection goes beyond geography, it’s a bond of brotherhood, you can always count on, no matter how far apart you are. The excitement across the nation, indicating the beginning of a new era in diplomatic relations. India’s vision for “Amrit Kaal” (a period of progress and growth) perfectly aligns with Mauritius commitment to mutual development. Together, we are working on improving trade, technology, sustainability, and cultural collaboration.
Living in Mauritius since 2009, I have had the privilege of seeing this relationship evolve firsthand. And this visit will be especially meaningful to me, as I am one of the lucky few who will witness Prime Minister Modi’s second visit to this beautiful island. As an Indian citizen, there’s something really special about seeing and hearing our Prime Minister speak, no matter where you are in the world. I remember his 2015 visit to Mauritius so vividly. The MGI Moka pandal was packed with Indians and Mauritians alike, all eagerly waiting for him. The energy in the room was incredible, and the moment he walked in, his presence was truly magnetic. His speech wasn’t just words, it struck a chord with everyone, leaving us inspired, emotional, and deeply connected to our roots.
As I reflect on the past decade since PM Modi’s first visit to Mauritius, I can’t help but think of all the ways our nations have grown closer. The bond between Mauritius and India is strong and doesn’t need much emphasis. This was evident at the G20 Summit recently, when the African Union became a permanent member, creating a G21. The Prime Minister of Mauritius was also invited as a special guest of India.
As an expat living here, I have witnessed how both countries have prioritized areas that truly impact the common man, supported by the ongoing efforts and collaboration of the Indian government.
One of the standout moments for me was during the COVID-19 pandemic, when Mauritius was one of the first countries to receive medical supplies and vaccines from India. It was a timely relief at a time when the world was struggling and facing so much uncertainty. Even in tough times, both countries have stood together, offering help in areas like maritime security, India leasing a Dornier aircraft and assisting with the refit of the Mauritian Coast Guard ship. This reinforced the friendship between the two nations and made a real difference in people’s lives here.

On a more practical level, one of the most visible changes in Mauritius, especially for the everyday person, has been the Metro Express Project. Funded as part of India’s largest development initiative, the project has quickly become the most popular and convenient mode of transport on the island. This modern transit system has changed the daily commute for so many Mauritians, making life a little bit easier.
India has also played an important role in modernizing and expanding the Sir Seewoosagur Ramgoolam International Airport and in the construction of the New Supreme Court building in 2020. This isn’t just about building infrastructure, it’s about building a future!
On the economic front, both India and Mauritius took a big step forward in 2021 by signing the Comprehensive Economic Cooperation and Partnership Agreement (CECPA). This made Mauritius the first African country to sign such a deal with India, opening the door to even more opportunities for trade, services, investment, and collaboration.
Initiatives like the Indian Technical and Economic Cooperation (ITEC) program and the Mauritius-India Institute of Technology, today’s youth in Mauritius have access to scholarships that help them build bright futures.
Projects like the Social Housing Project have also provided affordable homes for families, while India continues to contribute to the development of modern hospitals, such as the New ENT Hospital and Cancer Hospital, and the constant supply of medical assistance, like sending healthcare professionals for training and making sure no one is left behind.
Another significant contribution has been the introduction of UPI and RuPay Cards, which will help streamline payments and bring digital innovation to Mauritius.
With the world focusing on sustainability, both countries are also looking at ways to collaborate on green energy and solar power projects, helping Mauritius take steps toward a greener future. And culturally, the Indian Ocean Festival is one of the many ways our shared heritage is celebrated, where Indian art, music and cuisine shine.
All these initiatives reflect the strong, enduring friendship between our two nations, built on trust, shared values, and a collective vision for the future. It’s not just about development, it’s about growing together, something we, as expats, are truly grateful to witness.
In a recent statement, Prime Minister Modi expressed “India talks about ‘Vasudhaiva Kutumbakam’. India does not dream of its own uplift at the cost of another’s loss. India wishes for the welfare of entire humanity, the whole world.” And it has been proven in many ways.
The visit of the Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi to Mauritius is reassuring that the already deep-rooted friendship will strengthen further. As an expat, I’m excited about possibilities ahead, the renewed sense of hope, optimism and collaboration, promising a brighter future for both countries together. We are on this journey together, and when two nations with such a deep connection unite, the potential is limitless.
*****
अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं!

– श्रीमती अमृता राज (पत्नी- श्री निशांत शेखर, महानगर टेलीफोन मॉरिशस लिमिटेड)
हर रोज़ की तरह दिनचर्या सामान्य चल रही थी। मेरे पति कार्यालय जा चुके थे। दोपहर को उनका कॉल आया । सामान्य दिनों की तरह ही मैने कॉल उठाया तो इन्होंने बताया कि अपने देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं। यह सुन कर मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। मैं इस सोच में पड़ गई कि शायद मोदी जी को पास से देखने को मौका मिलेगा और यदि न भी मिला तो भाषण तो सुनने का मौका जरूर मिलेगा। शाम को चाय पर यही चर्चा मैं अपने पति के साथ कर रही थी कि इनको कार्यालय से कॉल आया कि अपने पूरे परिवार का नाम कार्यालय में लिख कर भेज दें। यह भारतीय उच्चायोग में भेजा जाएगा। अगर संभव हुआ तो मोदी जी के स्वागत समारोह में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह सुन कर मैं काफी खुश हो गई। आंखों में एक चमक आ गई कि शायद मेरी मनोकामना प्रधानमंत्री से मिलने की इस बार पूरी हो जाएगी।
जल्द ही 11 मार्च का वो दिन आ गया जिस दिन प्रातः 6 बजे मोदी जी मॉरिशस पहुंचने वाले थे। हम सभी बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। उस दिन हम सुबह साढ़े चार बजे ही उठ गए जबकि हमारे बच्चे जो हम से भी ज्यादा उत्साहित थे वो हम से भी पहले उठ कर तैयार बैठे थे। हम सब घर से 5 बजे हाथों में तिरंगा लिए निकल गए, यह सोच कर खुश होते हुए कि हम सबसे पहले स्वागत के लिए पहुंचेंगे। लेकिन जब हम स्वागत समारोह स्थल पे पहुंचे तो वहां पहले से ही अतिउत्साहित लोगों का जमावड़ा लगा था। सभी लोगों के चेहरे पर मोदी जी से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। सुरक्षा जांच के बाद हम लोग स्वागत स्थल पर पहुंचे। वहां काफी सारे समाचार चैनलों के पत्रकार कैमरा ले कर उपस्थित थे। हम लोगों के पास कुछ पत्रकार आए और हमसे अपना अनुभव साझा करने को कहा। मैंने भी अपनी भावना और मोदी जी से मिलने की खुशी की बात बताई। हर गाड़ी के काफ़िले के साथ लोगों को लगता की मोदी जी आ गए और सारी भीड़ भारत माता की जय और मोदी मोदी के नारे लगाने लगती। आखिर वो काफिला भी आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था।



चमचमाती हुई कार से सफेद कुर्ता पायजामा और नीली जैकेट पहने मोदी जी जैसे ही उतरे सारा वातावरण मोदी मोदी एवं भारत माता की जयकार से गूंज उठा। मोदी जी भी सभी लोगों से एक-एक करके मिलने लगे। सभी लोगों के मोबाइल की रिकॉर्डिंग चालू हो गई। सभी लोग इस पल को कैमरे में कैद कर लेना चाहते थे। मोदी जी सभी लोगों से हाथ मिलाते हुए बच्चों को खास स्नेह दे रहे थे। मोदी जी का स्वागत स्थानीय गीत-गंवई गा कर किया गया। उसके बाद मोदी जी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने चले गए। शाम को त्रियानो कन्वेंशन सेंटर में मोदी जी का भाषण था। वहां भी हम सभी परिवार को उन्हें सुनने का मौका मिला।
मोदी जी ने वहां स्थानीय भाषा में लोगों को संबोधित किया साथ ही भोजपुरी भाषा में भी कुछ वाक्य कहे। जैसे ही मोदी जी गातोपीमा कूचा दाल पूड़ी जैसे स्थानीय खानपान का जिक्र किया लोगों में काफी उत्साह आ गया। मोदी जी के दौरे में हर कोई उनका एक झलक पाने को बेताब था। सुबह एयरपोर्ट पे भी कई लोग उनकी झलक पाने की आस में पहुंच गए थे। और जो लोग नहीं मिल पाए उनके लिए एक और मौका अगले दिन मिलने वाला था।
मोदी जी अगले दिन राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के बाद महाकुंभ से लाए हुए त्रिवेणी का जल के गंगा तालाब में प्रवाहित करने वाले थे। काफी बड़ी संख्या में लोग गंगा तालाब के दिनों और सुबह से ही मोदी जी इंतेजार में खड़े थे। १२ तारीख को हुई बारिश भी लोगों के इरादे को डगमगा नहीं पाई। सभी लोग हाथों में छाता लिए मोदी जी का इंतेजार करते रहे। आखिर मोदी जी आए लोगों को हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया। त्रिवेणी का जल तालाब में प्रवाहित करने के साथ ही मोदी जी कार्यक्रम मॉरिशस में समाप्त हुआ। शाम को ही मोदी जी की वापसी थी।
यह दो दिन किसी सपने से कम नहीं था। खास कर जब समाचार चैनलों को दिए गए इंटरव्यू सभी चैनलों पे आने लगा! सभी परिचित लोगों का कॉल आने लगा तो कोई यूट्यूब का लिंक भेजने लगा। थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन सेलिब्रिटी वाली फीलींग आने लगी। मोदी जी के जाने के 2-3 दिनों तक उनकी ही चर्चा मॉरीशस भर में होती रही। जिस तरह से मॉरिशस के लोगों ने मोदी जी का स्वागत किया उससे मोदी जी का मॉरिशस दौरा काफी सफल हुआ और यह दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती लाएगी। धीरे धीरे समय बीतता गया और मैं पुनः अपने दिनचर्या में लग गई। वास्तव में ऐसा अनुभव पाना अपने आप में गर्व का विषय था।
*****