डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव

डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव का जन्म आजमगढ़, उ.प्र. में हुआ था। उनकी आरंभिक शिक्षा वाराणसी के सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल में हुई तथा उच्च शिक्षा पुणे विश्वविध्यालय (1953-1957) और लंदन विश्वविद्यालय (1962-1977) में हुई, जहां उन्होंने इतिहास में पी. एचडी की। उन्होंने टोरंटो विश्वविद्यालय, लन्दन विश्वविद्यालय और सिटी यूनिवर्सिटी में अध्यापन कार्य किया। उनकी कविताओं के अनेक संग्रह प्रकाशित हुए हैं, साथ ही कई नाटक और लेख भी प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने कई भारतीय पत्रिकाओं में भिन्न-भिन्न विषयों के बारे में नियमित स्तंभ भी लिखे। उन्होंने हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा है।

डॉ. सत्येंन्द्र श्रीवास्तव की प्रकाशित रचनाएं हैं ‘जलतरंग’, ‘एक किरण एक फूल’, ‘स्थिर यात्राएं’, ‘मिसेज जोन्स की वह गली’, ‘टेम्स में बहती गंगा की धारा’, ‘लोकप्रिय हिन्दी कवि’ (कैसेट), ‘सतह की गहराई’, ‘विदेशों में हिन्दी कवि’, ‘कंधों पर इन्द्रधनुष’ (यात्रा डायरी), ‘शहीद उधम सिंह’ (नाटक), ‘बेगम समरू’ (नाटक), ‘आधा घण्टा’ (नाटक), ‘Talking Sanskrit to Female Leaves’ (मूल अंग्रेजी कविताओं का संग्रह)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »