
वॉलसॉल ब्रिटेन में विश्वरंग अंतर्रराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 पोस्टर का लोकार्पण
11 मई 2025 को वॉलसॉल में गीतांजली बहुभाषीय साहित्यिक समुदाय, बर्मिंघम की मासिक बैठक में डॉ. वंदना मुकेश के निवास स्थान पर विश्वरंग अंतर्रराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 पोस्टर का लोकार्पण किया गया। दीतांजली बहुभाषीय समुदाय की वैश्विक प्रतिनिधि डॉ. वंदना मुकेश ने रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा पचास से अधिक देशों में 14 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे अंतर्रराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर गीतांजली बहुभाषीय साहित्यिक समुदाय के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार, भूतपूर्व सचिव डॉ. कृष्ण कन्हैया, वर्तमान सचिव परवेज़ मुज्जफर, गीतांजली बहुभाषीय साहित्यिक समुदाय के युवा लेखक संघ की अध्यक्षा श्रीमती स्वर्ण तलवाड़, तकनीकी सहायक राखी बंसल एवं गीता गुप्ता, सहित 40 सदस्य उपस्थित थे। इस संबंध में डॉ. वंदना मुकेश ने जिज्ञासाओं का समाधान किया और लोगों के उत्साह का स्वागत किया और वेबसाईट साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
आगामी 12 जुलाई को भारतीय वाणिज्य दूतावास बरमिंघम में होनेवाले गीतांजली बहुभाषीय साहित्यिक समुदाय के युवा लेखक संघ के वार्षिक कार्यक्रम में विश्वरंग अंतर्रराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 पोस्टर का लोकार्पण बरमिंघम में किया जाएगा।