
हिंदी ओलंपियाड २०२५ फ़्लायर का लोकार्पण
भारतीय दूतावास, कुवैत, नेशनल काउन्सिल फॉर कल्चर, आर्ट्स एंड लिटरेचर तथा कुवैत हेरिटेज सोसाइटी एवं नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के संयुक्त तत्वावधान में कुवैत की नेशनल लाइब्रेरी में भारत और कुवैत के बीच के 250 वर्ष से चले आ रहे मधुर एवं मूल्यवान संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से “रिहला -ए-दोस्ती” चित्र एवं मॉन्यूमेंट्स प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया ।
२३ मई, २०२५ को भारत – कुवैत संबंध के २५० स्वर्णिम वर्ष – “रिहला -ए-दोस्ती” चित्र एवं मॉन्यूमेंट्स प्रदर्शनी का भव्य आयोजन कुवैत नेशनल लाइब्रेरी में किया गया। यह कार्यक्रम न केवल चित्र एवं मॉन्यूमेंट्स का उत्सव था, बल्कि भारत और कुवैत की समृद्ध भाषाई और सांस्कृतिक विविधता तथा पारस्परिक मैत्री संबंधों का भी उत्सव था ।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विश्वरंग फ़ाउंडेशन (भारत), रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल (भारत) और वनमाली सृजनपीठ तथा विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले “हिंदी ओलंपियाड २०२५” की घोषणा करने वाले पोस्टर का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रचार- प्रसार में संलग्न वैश्विक मंच “अंजुमन ए पंखुड़ी अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक मंच” की संस्थापिका / अध्यक्ष कवयित्री संगीता चौबे ‘पंखुड़ी’ ,
नेशनल काउन्सिल फॉर कल्चर, आर्ट्स एंड लिटरेचर के प्रमुख अधिकारी ज़नाब नवाफ अलासफॉर, भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियन रिपोर्टर, पत्रकार, डॉक्यूमेंटेरियन और सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री पूर्वी गज्जर, मैसन कंपनी के सी.आई. ओ. श्री तेजस गुज्जर और भारतीय डायसपोरा के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस लोकार्पण के अवसर पर अंजुमन ए पंखुड़ी अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक मंच की संस्थापिका / अध्यक्ष कवयित्री संगीता चौबे ‘पंखुड़ी’ ने रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के साथ अपने समझौता ज्ञापन की सूचना को सबके समक्ष दोहराते हुए बताया कि संस्था ने सदैव विश्वरंग के कार्यक्रमों में प्रस्तुतियों के माध्यम से साझेदारी निबाही है और अब इस ओलंपियाड में भाग लेकर हम सितंबर १४ से सितंबर ३० तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर हिंदी के वैश्विक उत्सव में भाग लेंगे।
हिंदी ओलंपियाड के नाम से यह आयोजन पहली बार हो रहा है जिसमें विश्व के अनेक देश भाग ले रहे हैं।
संगीता चौबे पंखुड़ी
कवयित्री, लेखिका, समीक्षक, साक्षात्कारकर्ता
संस्थापिका – अंजुमन ए पंखुड़ी अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक मंच, कुवैत
