
‘स्नेह मिलन’ कार्यक्रम
प्रस्तुति -खुला मंच के तत्वावधान मे ‘स्नेह मिलन’ कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद सेक्टर 46 में अनीता वर्मा के निवास स्थान पर किया गया। सुविख्यात ग़ज़लकार, गीतकार डॉ रमा सिंह के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री शीला झुनझुनवाला रही। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रमा सिंह की सरस्वती वंदना से हुआ। कविता पाठ में वरिष्ठ कवयित्री डॉ मंजु गुप्ता ने अपनी कविता से जल संचयन व स्वच्छता पर संदेश दिया। हास्य व्यंग्य कवयित्री निशा भार्गव ने पति- पत्नी, समाज और राजनीति पर चुटकियाँ लेते हुए सब को हास्य रस से सराबोर किया। वरिष्ठ कवयित्री व कई संस्थाओं से जुड़ी उमा मालवीय ने नेह के बंधन की सूक्ष्मता से जुड़ी प्रभावी कविता पढ़ी। कवयित्री व कथक नृत्यांगना डॉ नीलम वर्मा ने अपनी कविताओं से वातावरण को ना केवल राममय कर दिया बल्कि देश और युद्ध की स्थिति पर अपनी कविता में संदेश दिया। पूर्व में मारीशस में राजनयिक रहीं सुनीता पाहुजा ने मारीशस में रह रहे गिरमिटिया समाज से जुड़ी कविता पढ़ी। वरिष्ठ कवयित्री मृदुला भटनागर ने परिवार व बच्चों से जुड़ी कविता का पाठ किया। कवयित्री अनीता वर्मा ने अपनी कविताओं में, जीवन, प्रेम और समाज की विद्रूपताओं पर तीखे कलेवर वाली कविताएं पढ़ी। समाज सेविका विनीता गुप्ता ने बताया कि जीवन में जिन मूल्यों से हम जुड़े हैं उन्हें आप जैसे साहित्यकार ही जीवन्त रख रहें हैं। सुप्रतिष्ठित विश्व विख्यात गीतकार डॉ रमा सिंह ने अपने दोहों व गीतों से कार्यक्रम को नए आयाम दिए व उनकी वाणी व प्रस्तुति ने गोष्ठी के उच्चतम प्रतिमान स्थापित किए। कार्यक्रम का समापन डॉ शीला झुनझुनवाला जी ने अपने जीवन और अपनी पुस्तकों से जुड़े हुए संस्मरण से किया। संस्मरणों पर आधारित अपनी आने वाली पुस्तक के बारें में बताते हुए उन्होंने राजकपूर से जुड़े अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब लोग मुझे कहते हैं कि आपकी 96 साल की उम्र में भी आप किस तरह इतनी सक्रिय हैं तो मैं कहती हूँ कि उम्र नहीं अनुभव को देखो। कार्यक्रम का शानदार संचालन अनीता वर्मा ने किया और इसे फ़ेसबुक पर भी लाइव किया गया।






