उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओं का प्रारम्भ दिनांक 27 मई, 2025 को संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह में एक औपचारिक उद्घाटन समारोह के साथ हुआ जिसमें सभी प्रशिक्षक तथा प्रतिभागी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम अकादमी निदेशक डॉ0 शोभित कुमार नाहर एवं सभी प्रशिक्षकों श्री केवल कुमार, (लोकगीत) उ0 गुलशन भारती, (उप शास्त्रीय गायन) श्री राहुल अवस्थी, (शास्त्रीय गायन) डॉ0 पवन तिवारी, (तबला) डॉ0 मंजू मलकानी एवं सुश्री नीता जोशी (कथक नृत्य) तथा श्री शुभम तिवारी, (नाट्य कार्यशाला) ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशालाओं का विधिवत शुभारम्भ किया। ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओं में शास्त्रीय गायन (ख़्याल तराना), उपशास्त्रीय गायन (ठुमरी, दादरा, टप्पा एवं भजन), तबला वादन, कथक नृत्य, लोकगीत, नाटक, नाट्य लेखन, कठपुतली, उद्घोषक, फोटोग्राफी की कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »