
श्वार्ज़मैन कॉलेज, चिंगुआ विश्वविद्यालय बीजिंग, चीन का अन्तरराष्ट्रीय कॉलेज है जो अमेरिका और चीन के संयुक्त सहयोग से संचालित होता है जिसमें प्रतिवर्ष पूरे विश्व से 150 शोधार्थियों को शोध के लियें स्कॉलरशिप दी जाती है। इस बार यानी 2024-25 के लियें 143 शोधार्थियों को ये स्कॉलरशिप दी गई जिसमें 2 स्कॉलरशिप भारत के छात्रों प्रस्तुति शर्मा, पिलखुवा एवं दिल्ली एवं करण त्रिचाल, मुंबई को मिली। इन दोनों शोधर्थियों ने अपने शोध से सभी को चकित कर दिया और भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रस्तुति शर्मा ने पूरे वर्ष इस कॉलेज के छात्रों का नेतृत्व किया। एक वर्ष चले इस शोध-सत्र का समापन एक भव्य दीक्षान्त समारोह बीजिंग, चीन के एक विशाल स्टेडियम में 22.06.25 को हुआ। जिसमें श्वार्ज़मैन कॉलेज के 142 शोधार्थियों, चिंगुआ विश्वविद्यालय के 9 हज़ार छात्रों और 20 हज़ार अभिभावकों, प्रोफसर, पत्रकार और अधिकारियों ने भाग लिया तत्पश्चात श्वार्ज़मैन कॉलेज का दीक्षान्त समारोह उनके कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ।



