
19 जून, 2025 को संगीत दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विश्व हिंदी सचिवालय द्वारा आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी : हिंदी गीत एवं गज़ल’ कार्यक्रम में वैश्विक हिन्दीशाला संस्थान (विहस_VHSS), यूरोप की छात्रा Alma Cedorage को प्रथम पुरस्कार मिला। अल्मा जर्मन है, इनकी माता रोमानियन है, पिता फ्रांसीसी है। विगत 1 वर्ष से आल्मा हिंदी सीख रही हैं। विभिन्न भाषाओं में रुचि रखने वाली अल्मा भारतीय संस्कृति एवं भाषा के प्रति अत्यधिक लगाव रखती हैं। इन्हें भारतीय परिधानों एवं रंग-बिरंगी चूड़ियों का बहुत शौक है।
इस अवसर पर वैश्विक हिन्दीशाला संस्थान (विहस_VHSS) यूरोप की निदेशक डॉ शिप्रा शिल्पी सक्सेना ने कहा कि स्वयं की उपलब्धियों से कही अधिक बड़ी होती है अपने बच्चों, अपने छात्र छात्राओं की उपलब्धियां और विशेषकर ये क्षण गर्व के होते है। जब बच्चे दूसरे देश के निवासी होते हुए भी हमारी भाषा हिंदी को सीखने की ललक रखते हैं, उसका सम्मान करते हैं। मैं विश्व हिंदी सचिवालय की निदेशक आदरणीय माधुरी रामधारी जी का इस अवसर को देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।
ज्ञातव्य हो वैश्विक हिन्दीशाला संस्थान (विहस _VHSS, यूरोप) की स्थापना वर्ष 2015 में कोलोन, जर्मनी में डॉ शिप्रा शिल्पी सक्सेना द्वारा हिंदी भाषा के साथ इंडो जर्मन भाषाओं एवं संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से की गई थी। संस्था की सचिव क्रिस्टीन म्यूलर जर्मनी की प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं।
विहस_VHSS का मुख्य उद्देश्य अपने विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि को जगाना (जो हर आयु वर्ग के हो सकते हैं।) साथ ही, सरल सहज माध्यमों से हिंदी का अध्यापन करना है। जिसके लिए नवीन तकनीकी का भी प्रयोग किया जाता है। यहाँ अनुवाद को हिंदी शिक्षण का एक महत्वपूर्ण अंग बनाया गया है।

विहस_ VHSS लैंग्वेज एक्सचेंज प्रोग्राम्स, विभिन्न विषयों जैसे योग, भाषा, आयुर्वेद, स्किल डेवलेपमेंट, इंडो जर्मन पर्व एवं त्यौहार, खानपान, लोकगीतों, कला, शास्त्रीय संगीत पर कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है। कक्षाएं ऑफ-लाइन ली जाती हैं। ओपन ऑन-लाइन क्लासेज में कनाडा, अमेरिका एवं यूरोप के अन्य देशों के बच्चे, युवा एवं बड़े भी प्रतिभागिता करते हैं। संस्थान भारतीय दूतावास जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड, कनाडा, अमेरिका एवं भारत, विश्व हिंदी सचिवालय, विश्वरंग, वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (WHRO) के साथ मिलकर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करता रहता है। संस्थान द्वारा जून 2025 में The European Literary Conclave Belgium का आयोजन किया गया एवं आगामी सितंबर में हिन्दी ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा। विगत एक दशक से अधिक समय से जर्मनी में ऑन-लाइन एवं ऑफ-लाइन हिंदी का शिक्षण कर रही VHSS छात्रों को मात्र हिंदी पढ़ना-लिखना ही नहीं सिखाती है, वरन विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित एवं सहयोग भी करती है। इससे पूर्व भी हमारे संस्थान के छात्र एवं छात्राएं अनेक प्रतियोगिताओ के विजेता रह चुके हैं।