
प्रणेता साहित्य न्यास और एवं सोपान साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में,”चंचल पाहुजा स्मृति पुस्तक लोकार्पण” समारोह की आयोजना के अवसर पर अध्यक्ष के रूप में हमारे बीच उपस्थित रहे वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय नरेश शांडिल्य, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर आदरणीय हरीन्द्र कुमार,विशिष्ट अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहे कहानीकार संदीप तोमर, प्रणेता साहित्य न्यास की महासचिव आदरणीय शकुंतला मित्तल, सोपान संस्था के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार गजलकार विजय स्वर्णकार, सोपान संस्था के अध्यक्ष राजीव नसीब,मीडिया प्रभारी संजय साफी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वल्लन तथा सरस्वती वंदना अशोक पाहुजा द्वारा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात “चंचल की डायरी” पुस्तक का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। पिंकी द्वारा चंचल जी की कविता की गायन प्रस्तुति की गई तथा बाल नृत्य प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि सम्मेलन जिसमें हमारे बीच सभी सम्मानित वरिष्ठ कवियों की पंक्ति में आदरणीय शकुंतला मित्तल,वीणा अग्रवाल,माधुरी स्वर्णकार, उमंग सरीन, सुषमा भंडारी, कविता सिंह प्रभा,राहुल शिवाय, राजीव नसीब, विजय स्वर्णकार, डॉ भावना शुक्ल, असीम शुक्ला के द्वारा सुंदर सुमधुर काव्य रस की बौछार हुई।मंचासीन अतिथियों के द्वारा अपने विचार प्रस्तुति के साथ उनकी कविताएं दोहो का भी रसास्वादन किया गया। कार्यक्रम कुशल संचालन डॉ. भावना शुक्ल और आभार व्यक्त अशोक पाहुजा जी द्वारा किया गया।



