
वैश्विक हिन्दीशाला संस्थान (VHSS_ विहस, यूरोप) द्वारा पुरस्कृत किए गए प्रतिभागी
कोलोन, जर्मनी !
वैश्विक हिन्दीशाला संस्थान (VHSS_ विहस, यूरोप) की निदेशक डॉ शिप्रा शिल्पी सक्सेना ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जिसमें 4 साल से लेकर 14 साल एचबी तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। जिनमें अधिकांश बच्चे विदेशों मूल के थे। डॉ शिप्रा ने बताया संस्थान का उद्देश्य बच्चों में भारत के राष्ट्रीय पर्वों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियों को रोचक ढंग से साझा करना है।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लॉरा जेम्स (8वर्ष), द्वितीय स्थान कल्याणी दुबे (12वर्ष), तृतीय स्थान एडल (6वर्ष) ने प्राप्त किया। इसके साथ ही संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपहार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के संबंध में नन्ही एडल ने कहा हमें आज भारतीय झंडे के तीन रंगों के बारे में पता चला , ये रोचक था। पर सबसे अच्छा मुझे लड्डू लगा।
संस्थान की सचिव क्रिस्टीना म्यूलर ने कहा ये भारत को और करीब से जानने का सुंदर अवसर था। भारतीय सभ्यता, संस्कृति, भाषा एवं कला को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने में डॉ शिप्रा शिल्पी के प्रयास सराहनीय है।




रिपोर्ट- वैश्विक हिन्दीशाला ( VHSS, यूरोप)
