भारत का 79वां स्वतन्त्रता दिवस ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में बहुत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्रिस्बेन के भारतीय दूतावास द्वारा 15 अगस्त को सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया गया। दूतावास के सदस्यों के साथ प्रवासी भारतीयों की अच्छी सह्भागिता रही। तिरंगे के रंगों से विविध रूपों में की गई सजावट प्रशन्सनीय थी।

 कांसुल जनरल श्रीमती नीतू भगोतिया जी ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज फहराया। तिरंगे को सलामी देते हुए सभी ने स्वाधीनता सेनानीयों को श्रद्धान्जली अर्पित की। आदरणीय नीतू भगोतिया जी ने भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के राष्ट्र के नाम संदेश को पढ़ा। संदेश में भारत के इतिहास, विभाजन की विभीषिका, 1947 से अब तक की यात्रा, आतंकवाद, अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण इत्यादि जैसे देश से जुड़े हुए महत्वपूर्ण पहलुओं का उल्लेख था।

        कार्यक्रम में पूरे उत्साह से भागिदारी करते हुए ‘सरगम म्युजिक स्कूल’ ने “ए वतन मेरे वतन गीत” की एक सुन्दर प्रस्तुति दी। श्रीमती मधु खन्ना जी ने अपनी मधुर आवाज में देशभक्ति गीत “झन्डा ऊँचा रहे हमारा” गाया और अन्य लोगों ने भी कविता पाठ किया। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में दूतावास की ओर से बच्चों के लिये एक पेन्टिंग स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था, जिसका थीम था “इनक्रेडिबल इन्डिया”। बालमन में बसी भारत की छवि चित्रों में देखकर सभी को बहुत आनन्द आया। आरना सक्सेना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। स्पर्धा का परिणाम घोषित करने के उपरान्त विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गये। प्रवासी भारतीयों की आने वाली पीढ़ी में उत्साहवर्धन व देशप्रेम बढ़ाने क यह उत्तम प्रयास था। अन्त में अल्पहार के साथ सभी ने एक दूसरे को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस प्रकार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »