
अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति द्वारा प्रकाशित पत्रिका “प्रज्ञान विश्वम् “का सुप्रसिद्ध कवयित्री व पूर्व प्राचार्या “डॉ मंजु गुप्ता “के लेखन ,साहित्य व जीवन पर केंद्रित विशेषांक का लोकार्पण इंडिया इंटरनेशल सेंटर में आयोजित किया गया। “प्रज्ञान विश्वम् “के प्रधान संपादक पंडित सुरेश नीरव जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री डॉ शीला झुनझुनवाला जी थीं। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाषाविद डॉ विमलेश कांति वर्मा जी व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कुसुम अंसल रहीं। विशिष्ट वक्ता डॉ अनीता वर्मा व डॉ मधुरिमा कोहली ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की। गायिका डॉ कुमकुम झा ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना से कार्यक्रम आरंभ किया। पूर्व प्रोफेसर व गायिका डॉ राधिका सिंह ने डॉ मंजु गुप्ता की कविता को स्वरबद्ध करके अपने मधुर स्वर में सुनाया। कार्यक्रम का सशक्त संचालन हास्य व्यंग्य कवयित्री निशा भार्गव ने किया
इस शानदार व स्तरीय आयोजन में दिल्ली के प्रबुद्ध साहित्यकार व लेखकों ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज की जिनमें उमा मालवीय ,डॉ. मधुपंत, डॉ. रीता सिन्हा , सुनीति रावत, सुमन माहेश्वरी, आभा कुलश्रेष्ठ, डॉ नीलम वर्मा, मृदुला भटनागर , डॉ सुशील गुप्त, सरोज सक्सेना,प्रमिला नैयर, विभा राज वैभवी, डॉ रोहित सक्सेना, डॉ इंदिरा मोहन डॉ पिकी सक्सेना, डॉ अभ्युदय सक्सेना, वीना अग्रवाल ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की।







