
‘पूर्वकथन’ पत्रिका का बहुप्रतीक्षित विशेषांक का लोकार्पण श्रीगंगानगर में बेहद शानदार रहा। इस अवसर पर हिंदी की प्रतिष्ठित साहित्यकार प्रो. अल्पना मिश्र, अमृता बेरा, अनुपम वर्मा, प्रो. पी एस सूदन की उपस्थिति रही।
लगातार होती बारिश के बावजूद भी शहर के साहित्य प्रेमी लोग आए, नोजगे पब्लिक स्कूल के बच्चों की संख्या भी अच्छी ख़ासी रही, इस स्कूल का सभागार बेहद आधुनिक और खूबसूरत है। इस स्कूल के मालिक प्रो सूदन जी भी बड़े सहृदय और साहित्य संस्कृति के प्रति सरोकार रखने वाले व्यक्ति हैं।
इस पत्रिका के मुख्य सम्पादक सुभाष सिंगठिया जी और इस अंक की संपादक अनुपम वर्मा बधाई के हक़दार हैं। यह पत्रिका आज के भागते तकनीकी समय और तेज़ी से मनुष्य की गरिमा के क्षरण होते जाने के बीच संवेदना के पक्ष में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम की तरह है।


