
स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केन्द्र में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन
बैंकॉक। स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में 13 सितंबर को हिंदी दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। पूरा प्रांगण हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और उत्साह से सराबोर था।
इस अवसर पर थाई विद्यार्थियों ने कविता, कहानी, नृत्य और हिंदी संदेश जैसी विविध प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। उनकी हिंदी भाषा के प्रति आदर और लगाव प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में नाखोन रत्चासिमा राजभट्ट विश्वविद्यालय, सिल्पाकोर्न विश्वविद्यालय, चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय, चियांग माई विश्वविद्यालय, थाई-भारत सांस्कृतिक लॉज और स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केन्द्र के छात्रों की विशेष सहभागिता रही। विद्यार्थियों ने ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में गीत, कविता, लघु नाटक और अन्य गतिविधियों के माध्यम से हिंदी में भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जापान के ओसाका विश्वविद्यालय से पधारे प्रोफेसर डॉ. वेद प्रकाश त्रिपाठी का व्याख्यान रहा। उन्होंने “विश्व में हिंदी शिक्षण का इतिहास, वर्तमान और महत्व” विषय पर अपने विचार रखे, जिसे श्रोताओं ने गहरी रुचि से सुना।
सभागार में हिंदी प्रेम का अनोखा उत्साह देखने को मिला। थाई छात्र-छात्राएँ भारतीय परिधानों में सुसज्जित थे और भारतीय व्यंजनों का आनंद उल्लासपूर्वक लेते नजर आए।
हिंदी दिवस का यह आयोजन न केवल भाषा और संस्कृति का संगम बना बल्कि भारत-थाई संबंधों को भी और प्रगाढ़ करने वाला अवसर सिद्ध हुआ। एसवीसीसी के परिसर में भारतीय दूतावास, बैंकॉक की उप-प्रमुख सुश्री पॉलोमी त्रिपाठी, द्वितीय सचिव सुश्री जगप्रीत कौर और काउंसलर (राजनीतिक) डॉ. एम. शिवगुरु तथा थाईलैंड में भारतीय समुदाय के विशिष्ट अतिथियों और सदस्यों सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण भी किया गया।










