
हिंदी दिवस और शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कल 13/09/25 को रोटरी क्लब, अशोक विहार द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी की सेवा में लगे विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों और कवियों को सम्मानित किया गया। हिंदी के प्रचार-प्रसार और सेवा के लिए ऋषि कुमार शर्मा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब की सहायक गवर्नर श्रीमती श्वेता गुप्ता ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार और राजनयिक श्री अनिल जोशी ने कार्यक्रम की गरिमा बढाई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब, अशोक विहार के अध्यक्ष अनुज जैन, साथ ही श्री वी. के.भाटिया जी, श्री सतीश गुप्ता हरमीत सिंह भी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन चित्रकार कवि और लेखक श्री हर्षवर्धन आर्य ने किया। इस अवसर पर हिंदू कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ कविता शर्मा, डॉ. आदित्य शुक्ल, शिक्षक डॉ. विवेक गौतम, पत्रकार देव प्रकाश चौधरी, बाल साहित्यकार डॉ. सुधा शर्मा, श्री ताराचंद शर्मा नादान, डॉ नकुल कुमार,डॉ रोहित भंडारी जी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रो रवि शर्मा, कवि शशिकांत, चित्रकार श्री पूर्ण चंद,शोधार्थी श्री शशांख शुक्ल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे विशिष्ट लोग भी सभागार में उपस्थित थे।



