#संविधानदिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, कलाकोश प्रभाग के नारी संवाद प्रकल्प के तहत भारतीय संविधान की महिला शिल्पियों—15 प्रेरणादायी महिलाओं के योगदान पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी “नींव” का शुभारंभ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat ने किया।

उन्होंने कहा कि भारत भौगोलिक और सांस्कृतिक विविधताओं से भरापूरा एक जीवंत और जागृत राष्ट्र है। हमारा संविधान 76 वर्षों की गौरवमयी यात्रा पूरी कर आज भी बंधुत्व, एकता और समरसता का मार्ग प्रशस्त करता है। यह केवल पुस्तक नहीं, बल्कि बंधुत्व की भावना को पुनीत करने वाला ग्रन्थ है।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम् के गायन से हुई।

IGNCA के सदस्य सचिव डॉ. Sachchidanand Joshi ने कहा कि इस प्रदर्शनी को देश के एक हज़ार संस्थानों तक पहुँचाने का प्रयास जारी है। आज संविधान की रक्षा का संकल्प लेना अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के सचिव श्री विवेक अग्रवाल, प्रो. अलका चावला, कलाकोश प्रभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सुधीर लाल आदि मौजूद रहे।

यह प्रदर्शनी 3 दिसंबर,2025 तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के दर्शनम-1 दीर्घा में लगी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »