हिन्दू एंडोमेंट्स बोर्ड (Hindu Endowments Board) 1968 में पारित हिन्दू एंडोमेंट्स एक्स के तरह स्थापित एक स्वायत्तशासी संस्था है जिसके सदस्यों की नियुक्ति सिंगापुर सरकार की संस्कृति, समुदाय और युवा मंत्रालय के द्वारा की जाती है। इस समिति के द्वारा सिंगापुर स्थित चार प्रमुख हिन्दू मंदिरों का प्रबंधन किया जाता है – मरियम्मां मंदिर, श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर, श्री सिवन मंदिर, श्री वैराविमदा कलियम्मां मंदिर। इन चार मंदिरों के अतिरिक्त समिति के द्वारा हिन्दू एंडोमेंट्स बोर्ड आश्रम का संचालन और तायपोसम और आग पर चलने जैसे महत्त्वपूर्ण हिन्दू उत्सव का आयोजन भी किया जाता है।

यदि भारतीय संस्कृति की बात की जाए तो सिंगापुर स्थित हिन्दू मंदिर, बौद्ध मंदिर, गुरुद्वारा और अन्य सनातन धर्म संबंधी संस्थाएँ यहाँ सांस्कृतिक दूत के रूप में सक्रिय हैं, जहाँ नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचय करवाने हेतु विभिन्न सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

  • इंडियन कल्चरल एसोसिएशन सिंगापुर (ICA)
  • सिंगापुर इंडियन एसोसिएशन – (SIA) 1923 में अपने सद्स्यों के सामाजिक, शारीरिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक और जनकल्याण के उद्देश्य से गठित।
  • इंडियन हेरिटेज सेंटर सिंगापुर
  • सिंगापुर इंडियन फ़ाइन आर्ट्स
  • लिटिल इंडिया शॉपकीपर्स एंड हेरिटेज एसोसिएशन (LISHA)
  • द इंडियन कल्चरल ग्रुप (ICG)
  • आर्य समाज सिंगापुर
  • द सिंगापुर नॉर्थ इंडियन हिन्दू एसोसिएशन
  • बंगाली एसोसिएशन सिंगापुर (BAS)
  • द ग्लोबल ऑर्गेनायजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन (GOPIO,Singapore)
  • बिझार सिंगापुर (BiJhar)
  • सिंगापुर मलयाली एसोसिएशन
  • सिंगापुर तेलगु समाजम्
  • हिन्दू सेंटर, सिंगापुर
  • सिंगाई तमिल संगम
  • मालवा कल्चरल एसोसिएशन, सिंगापुर
  • सिंगापुर तमिलियन एसोसिएशन
  • सिंगापुर खालसा एसोसिएशन
  • यंग सिक्ख एसोसिएशन सिंगापुर
  • ओड़िया सोसाएटी ऑफ़ सिंगापुर
  • द ओड़िया एसोसिएशन ऑफ़ सिंगापुर
  • कन्नड़ संघ सिंगापुर
  • सिंगापुर गुजराती सोसाएटी
  • सिंगापुर तेलगु समाजम्
  • सिंगापुर तेलगु कल्चरल सोसाएटी (STS) 1975 में गठित
  • सिंगापुर तेलगु एसोसिएशन (SITA)
  • तेलंगाना कल्चरल सोसाएटी सिंगापुर
  • महाराष्ट्र मंडल सिंगापुर
  • मारवाड़ी मित्र मंडल सिंगापुर
  • नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर इंडियन कल्चरल सोसाएटी
  • सिंगापुर मैनेंजमेंट यूनिवर्सिटी इंडियन कल्चरल सोसाएटी
  • सिंगापुर पॉलीटेक्निक इंडियन कल्चरल सोसाएटी
  • सेंट एंड्रयूज़ जूनियर कॉलेज इंडियन कल्चरल सोसाएटी
  • एंग्लो चायनिज़ जूनियर कॉलेज इंडियन कल्चरल सोसाएटी
  • गेलांग वेस्ट इंडियन कल्चरल सोसाएटी
  • सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग
  • इंडियन वुमैन्स एसोसिएशन सिंगापुर
  • इंडियन मुस्लिम सोशल सर्विस एसोसिएशन (IMSSA)
  • द सिंगापुर कडयानल्लर मुस्लिम लीग (SKML) अगस्त 1941 में अस्तित्व में आए इस संस्था का उद्देश्य दक्षिण भारतीय मुसलमानों के लाभार्थ बनाया गया।
  • यूनाइटेड इंडियन मुस्लिम एसोसिएशन, सिंगापुर (UIMA)
  • चिन्मय मिशन सिंगापुर – बाल विहार
  • रामकृष्ण मिशन, सिंगापुर
  • संस्कृत भारती सिंगापुर
  • गीता जयंती, सिंगापुर
  • गीता रीडिंग सोसाएटी सिंगापुर
  • श्री अरविन्दो सोसाएटी सिंगापुर
  • सिद्ध पीठ श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर
  • भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ सिंगापुर
  • द कमला क्लब सिंगापुर (1950 में गठित)
  • मैथिल इन सिंगापुर

सिंगापुर में हिन्दी शिक्षण से संबंधित संस्थाएँ

  • डीएवी हिन्दी स्कूल सिंगापुर
  • हिन्दी सोसाएटी सिंगापुर

हिन्दी प्रचार-प्रसार से संबंधित गैर-शैक्षणिक संस्थाएँ

  • संगम सिंगापुर हिन्दी संस्था
  • ग्लोबल हिन्दी फ़ाउंडेशन सिंगापुर
  • हिन्दी परिवार सिंगापुर – अंग्रेज़ी और हिन्दी में टोस्टमास्टर्स क्लब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »