
Indian School Muladha ISM, Sultanate of Oman
पता:
Indian School Muladha, P.O. Box 42, P.C. 314, Sultanate of Oman
Email:
1. smc.ismuladha@gmail.com
2. principal@isml-oman.com
Phone: +968 26811234 / +968 26811184 +968 26815140
आई.एस.एम. की स्थापना सन् 1991 में हुई। यह एक सह-शिक्षा एवं अंग्रेज़ी माध्यम पाठशाला है जिसका संचालन भारत के राजदूत द्वारा नियुक्त एक समिति द्वारा प्रबंधित है। यह ओमान सल्तनत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत है तथा स्थायी रूप से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षाबोर्ड – सी.बी.एस.ई, नई दिल्ली (Central Board of Secondary Education – CBSE, New Delhi) से संबद्ध है। भले ही अध्ययन का माध्यम अंग्रेज़ी है पर हिंदी को दूसरी भाषा की भाँति अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाता है और अरबी को तीसरी भाषा के रूप में तथा मलयालम को विकल्पतः रखा गया है।
आई.एस.एम. का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक छात्र के एकीकृत व्यक्तित्व का विकास करना है। इसी कारण वह एक सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करता है; शैक्षिक, नैतिक और भौतिक।
उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
1. स्कूल संसद तथा कला क्लब जैसे गतिविधियों का आयोजन करता है।
2. हिंदी दिवस समारोह
3. विश्व साक्षरता दिवस समारोह
4. गाँधी जयंती समारोह
5. पर्यावरण दिवस समारोह
6. विश्व ओज़ोन सुरक्षा दिवस समारोह
7. विश्व पर्यटन दिवस समारोह
8. विश्व आवास दिवस समारोह (World Habitat Day Celebration)
9. विश्व आहार दिवस (World Food Day)
10. संयुक्त राष्ट्र दिवस समारोह (The UN Day Celebration) 1
1. कार्य अनुभव एवं व्यावसायिक निर्देशन कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने एक कृषि फार्म को स्थापित किया तथा उसका देखभाल कर रहे हैं। 1
2. आई.एस.एम. नियमित रूप से अध्यापन प्रणाली में सुधार लाने हेतु शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आयोजित करता है। 1
3. प्रति वर्ष शैक्षणिक दृष्टि से कमज़ोर छात्रों के लिए ‘गुरुकुलम्’ (Gurukulam)का आयोजन 2 चरणों में किया जाता है।
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
आई.एस.एम. ओमान में स्थित भारतीय विद्यायलों के निदेशक मंडल (The Board of Directors of Indian School In Oman) के छत्रोचाया में संचालित है। इसने ‘योग्य छात्रवृत्ति’ (Merit Scholarship) प्रचलित की जिससे शिक्षा तथा पाठ्यविषयी कार्यकलापों में उतीर्ण हुए छात्रों को सम्मानित किया जा सके। साथ ही वह आर्थिक रूप से कम संपन्न बच्चों की सहायता भी करता है। वह न केवल शैक्षणिक संकायों के विकास के लिए प्रयासरत है अपितु नैतिक और अच्छी सामाजिक आदतों के विकास के अवसर भी प्रदान करता है।
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
https://www.facebook.com/ISMuladha2
http://en.wikipedia.org/wiki/Indian_School_Muladha
सूचना-स्रोत:
वेबसाइट/ ब्लॉग: