प्रेरणा उत्सव सफलता पूर्वक संपन्न

प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और साहित्य २४ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रेरणा उत्सव ४ का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। संस्था के संरक्षक डॉ सी एम् भगत के जन्मोत्सव को संस्था विगत कुछ वर्षो से प्रेरणा उत्सव के रूप में आयोजित करती है। प्रेरणा उत्सव में पुस्तक लोकार्पण, कवि सम्मलेन, सम्मान समारोह, मुशायरा, प्रकृति पूजा, पौधा रोपन किया गया। पहले दिन के प्रथम सत्र  में साहित्य २४ के द्वारा निशुल्क साझा संग्रह जीवन के पल, आज और कल का लोकार्पण किया गया, जिसका संपादन वीणा अग्रवाल जी ने किया। पहले सत्र का संयोजन एवं संचालन वीणा अग्रवाल जी ने किया।

आदरणीय डॉक्टर भगत कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान, भारत सरकार की पूर्व उपाध्यक्ष अनिल जोशी जी ने की, बतौर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय सविता चड्डा रहीं, विशिष्ट अतिथि उर्दू चैनल के निर्देशक सैयद इकबाल रहे। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं श्रेष्ठ कवयित्री प्रिय अंजू क्वात्रा जी रहीं।

योग शिक्षक आदरणीय सरोज शर्मा जी  ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज की।  

दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि आदरणीय दूरदर्शन के पूर्व निदेशक एवं सुप्रसिद्ध शायर लक्ष्मीशंकर बाजपेई जी, सुप्रसिद्ध कवित्री ममता किरण जी, पंजाब टीम की अध्यक्ष प्रवीन कौर सिद्धू जी की उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम में साहित्य २४ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीना बंधन जी को गरिमा पाठक स्मृति सम्मान, और सुनीला नारंग जी को पूनम स्मृति सम्मान दिया गया।। इसके अलावा प्रो डॉ देविंदर कौर जी को उनकी पुस्तक इज़हार ए इश्क को बेस्ट बुक ऑफ़ द ईयर, प्रेम बजाज जी के माय साइलेंट लव को उपन्यास कैटेगेरी में, रूपा कुमारी की पुस्तक एक सपना ऐसा भी को लघुकथा की कैटेगेरी में, पंजाबी आर्टिकल के लिए आपने आप द गल्ला के लिए परवीन कौर सिद्धू जी को, चित्र पुस्तक की कैटेगेरी में साहिबा जीतन और दीप्ति जी की की पुस्तक, हिंदी कविता के लिए अंशिता सिन्हा जी को उनकी पुस्तक के लिए।

इसके अतिरिक्त इन पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया :

“जीवन के पल, आज और कल”(निशुल्क साझा संग्रह) – वीणा अग्रवाल

सारांश-सारांश – सुनीला नारंग, हरिप्रकाश पाण्डेय

हिंदू राष्ट्र,परिकल्पना नहीं वास्तविकता -डॉ अवधेश कुमार कौशिक (कवर पेज)

काव्य क्यारी (पंजाबी निशुल्क साझा संग्रह) – परवीन कौर सिद्धू

किस्सों की गलियां – रूपा कुमारी

काव्य वाटिका – चंचल हरेंद्र वशिष्ट

मेरी आकांक्षा – सुनीला नारंग

उम्मीदों के डीप – कुलदीप कौर (कवर पेज)

“तूणीर”- विभा राज “वैभवी”,  प्रखर पुंज

बिखरे एहसासों के रंग – अंशिता सिन्हा

हिम्मत बनो न कि पैरों की बेड़ियाँ – [परवीन कौर सिद्धू

LEARNING :

Self Awareness and Practice -Sumeer Goel

अन्य सम्मान

प्रेरणा कला रत्न सम्मान – मानसी, कुमार गहलोत और कविता होरो

साहित्य गौरव सम्मान – २०२४ -विभा राज वैभवी

द्वितीय सत्र का संचालन चंचल शर्मा जी ने किया और सहयोग सहयोग कुलदीप कौर जी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही वीणा अग्रवाल जी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनीला नारंग जी की, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष परवीन कौर सिद्धू जी की। इस अवसर पर एक और प्रकाशन हाउस अस्तिता पब्लिकेशन का भी शुरुआत किया गया। अदिति महाविद्यालय के १२ वोलिएंटेरस ने बहुत अच्छी सेवाएं दी।

संस्था के क्रियाकलापों और उद्देश्य को संस्था के संस्थापक हरिप्रकाश पांडेय ने साझा किया, इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ सी एम भगत जी का जन्मदिन भी केक काटकर सभी ने मनाया। कुल मिलाकर उत्सव का माहौल रहा। कार्यक्रम में डिजिटल जादू डिजिटल पार्टनर रहा, ह्यूमन एंड एन्वॉयरन्मेंट रेस्क्यू नेटवर्क विसुअल और मैनेजमेंट का कार्य सम्हाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोज ठाकुर, मनीषा सारस्वत,सौम्या पांडेय, रागिनी पांडेय, शम्मी कलाल, प्रेम शर्मा और विजय खन्ना जी का सहयोग रहा।। दूसरे दिन सुबह वहां पर रुके हुए लोगों ने पौधा रोपण, योग और मेदितयियज्ञ किया। अंत में डॉ भगत जी ने सभी को धन्यवाद दिया और पुनः सभी को दुबारा आने का आमंत्रण दिया। प्रेरणा दिवस प्रति वर्ष २ नवंबर से १० नवंबर के बीच मनाया जायेगा। नील सुनील, नितिन और राज़ जी ने अपनी शायरी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

-शकुन्तला मित्तल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »