डॉ कुँवर बेचैन एवं श्रीमती संतोष कुँवर की स्मृति में कार्यक्रम

दिनांक 09.11.2024 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद महानगर के लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन के सभागार में महाकवि डॉ कुँवर बेचैन फाउण्डेशन गाजियाबाद (पंजी॰) के तत्वावधान में “प्यार के छींटे – 3 (2024)” शीर्षक के तहत महाकवि डॉ कुँवर बेचैन एवं श्रीमती संतोष कुँवर की स्मृति में ‘सम्मान समारोह, पुस्तक लोकार्पण एवं कवि-सम्मेलन’ के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता की बागडोर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सोम ठाकुर के सशक्त हाथों में रही। मुख्य अतिथि की भूमिका में फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी श्री रज़ा मुराद उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी श्री यशपाल शर्मा विराजमान रहे। अतिविशिष्ट अतिथियों की श्रेणी में गाजियाबाद के सांसद श्री अतुल गर्ग, मेयर श्रीमती सुनीता दयाल, उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप, एमएलसी श्री दिनेश गोयल, विधायक श्री अजीत पाल त्यागी, पूर्व सांसद श्री अनिल अग्रवाल, पूर्व मेयर श्रीमती आशा शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व श्री बलदेव राज शर्मा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पृथ्वी सिंह कसाना मंच पर विराजमान रहे। महंत दूधेश्वर नाथ मठ, गाजियाबाद श्री श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज का पावन सानिध्य रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात शायर श्री राज कौशिक तथा कवयित्री एवं अभिनेत्री डॉ अल्पना सुहासिनी के सशक्त कर-कमलों में रहा।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में माल्यार्पण, अंगवस्त्र ओढ़ाकर, स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सोम ठाकुर को  “महाकवि डॉ कुँवर बेचैन साहित्य ऋषि सम्मान”, प्रख्यात गीतकार श्री दिनेश रघुवंशी को “महाकवि डॉ कुँवर बेचैन साहित्य मनीषी सम्मान” तथा फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी श्री रज़ा मुराद को महाकवि डॉ कुँवर बेचैन काव्य कुटुम्ब सम्मान” से सम्मानित किया गया।

द्वितीय चरण में डॉ कुँवर बेचैन की अभी तक उनकी अप्रकाशित रचनाओं का तांका-संग्रह “सफर में हूं” तथा प्रख्यात कवयित्री एवं बालीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सुमन के काव्य-संग्रह “अर्बन नक्सल बीवी” का लोकार्पण गणमान्य विभूतियों के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस नवीनतम कृति पर आकाशवाणी के सेवानिवृत्त उपनिदेशक एवं वरिष्ठ कवि श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेई ने अपने वक्तव्य के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए काव्य संग्रह में समाहित रचनाओं पर सारगर्भित अभिव्यक्ति से निहित संवेदनशील भावनाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम के तृतीय और अंतिम चरण में निर्धारित कवि-सम्मेलन का आगाज़ किया गया। आमंत्रित कवियों-कवयित्रियों वरिष्ठ शायर श्री मासूम गाजियाबादी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेई, प्रख्यात गीतकार श्री दिनेश रघुवंशी, प्रख्यात ओज कवि डॉ वागीश दिनकर, कवि एवं पत्रकार श्री राज कौशिक, प्रख्यात कवयित्री एवं डॉ कुँवर बेचैन की सुपुत्री श्रीमती वंदना कुँवर रायजादा, प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्माता श्री रवि यादव, प्रख्यात कवयित्री श्रीमती प्रतिभा शर्मा, प्रख्यात कवयित्री एवं अभिनेत्री डाॅ अल्पना सुहासिनी तथा प्रख्यात ओज कवि श्री मोहित शोर्य ने अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं के काव्यपाठ से सभागार में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों से सुसज्जित जनसमूह को अपनी स्वरबद्ध प्रस्तुतियों के माध्यम से भाव-विभोर और मंत्र-मुग्ध करते हुए प्रेम-प्रसंग, श्रृंगार, राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक पहलुओं पर दृष्टिपात करते हुए वाह-वाही बटोरने के साथ-साथ तालियों की गड़गड़ाती करतल-ध्वनि से प्रस्तोताओं को प्रोत्साहित करने पर विवश कर दिया।

श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेई ने डॉ कुँवर बेचैन की नवीनतम कृति पर अपने वक्तव्य के माध्यम से दृष्टिगोचर प्रस्तुत करते हुए कहा कि बुजुर्ग की सेवा साहित्य की सेवा जैसा है। बुजुर्ग का चले जाना, लायब्रेरी का जल जाना के समान है।

शिक्षाविद्, कवयित्री एवं डॉ कुँवर बेचैन की सुपुत्री श्रीमती वंदना कुँवर रायजादा ने भावुकता पूर्ण अपने माता-पिता को स्मरण कर नमन करते हुए अपनी चुनिंदा उम्दा और उत्कृष्ट गीतों एवं गज़ल के कुछ मतलों को बखूबी श्रोताओं के सम्मुख प्रस्तुत किया।

अपनी गंभीर और वज़नदार भारी-भरकम आवाज़ में डायलॉग डिलीवरी के स्वामी वरिष्ठ अभिनेता श्री रज़ा मुराद ने संबोधित करते हुए कहा कि फैसला आसान नहीं है कि बैचेन साहब कवि थे, या अच्छे इंसान थे। वे थे नहीं, हैं।

वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डॉ सोम ठाकुर ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन के साथ-साथ अपनी कुछ चुनिंदा श्रेष्ठतम रचनाओं के साथ श्रोताओं से जुड़ते हुए उन्हें काव्यपाठ के रसास्वादन से आनंदित और लाभान्वित किया।

श्रोता-दीर्घा की शोभा बनाए रखने में श्री बी एल बत्रा ‘अमित्र’, डॉ तूलिका सेठ, श्री राकेश सेठ, संत श्री परमानंद, खिलाड़ी सुश्री रीचा सूद, पत्रकार श्री राजकुमार राणा, रंगकर्मी निशिकांत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री राम अवतार राणा, श्री अशोक भारती, श्री सुदामा, श्री देवेंद्र हितकारी, श्री दुर्गेश, श्री निर्दोष शर्मा, श्री आलोक शर्मा, श्री विनयशील चतुर्वेदी, सुश्री विनीता, एमएनसी संस्थान में कार्यरत सीनियर सोफ्टवेयर इंजीनियर श्री गौतम वशिष्ट एवं आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी, अधिवक्ता एवं गद्य-लेखक श्री कुमार सुबोध इत्यादि सहित विभिन्न क्षेत्रों से अन्य गणमान्य व्यक्तित्व भी सभागार में कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव तक विराजमान रहे।

— कुमार सुबोध, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »