
वैंकटेश्वरा में विख्यात साहित्यकार डा. मधु चतुर्वेदी कृत महाकाव्य ‘देवयानी’ का भव्य लोकार्पण
श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के रवीन्द्रनाथ टैगोर आडिटोरियम में आयोजित महाकाव्य ‘देवयानी’ का लोकार्पण समारोह को भव्य आयोजन किया गया।
इसके साथ ही भारतीय संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में एन.टी.ए. भारत सरकार के चेयरमैन डा. प्रदीप जोशी, जर्मनी एवं ट्रिनिडाड के पूर्व राजदूत एवं बिड़ला फाउंडेशन (ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदत्त करने वाली संस्था) के अध्यक्ष डा. सुरेश रितुपर्ण, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन ‘रज़ा संग्रहालय’ के निदेशक प्रो. (डा.) पुष्कर मिश्रा ने संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी के साथ मिलकर देश भर से आमंत्रित लन्दन से आयी नेहरु कल्चरल फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्षा एवं वरिष्ठ साहित्यकार डा. दिव्या माथुर, आयरलैंड से डा. अंजलि दोहटी समेत देश एवं विदेश से आये 156 साहित्यकारों को शॉल, तुलसी पौधा एवं सम्मान प्रतीक भेंटकर ‘वैंकटेश्वरा सृजन सम्मान-2024’ से किया सम्मानित।
इस अवसर पर कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. मधुसूदन चतुर्वेदी, डा. रवि यादव, डा. आलोक मैत्रेय, डा. हिता मिश्रा, डा. शिवदर्शन दुबे, डा. मधुमुकुल चतुर्वेदी, आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस शानदार कार्यक्रम का संचालन डा. अभिनव एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. यतीन्द्र कटारिया ने किया।