
अतुल शर्मा
मेरा नाम अतुल शर्मा है। मैं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से हूँ, जहाँ मेरा बचपन बीता। मैंने अपनी शिक्षा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से एम.कॉम (स्नातकोत्तर) के रूप में पूरी की। 2015 में मैंने एक नए सफर की शुरुआत की और जापान आ गया।
वर्तमान में मैं टोक्यो, जापान में अपने परिवार के व्यापार में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रमुख के रूप में कार्यरत हूँ। यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि अपने काम के माध्यम से भारत और जापान के बीच व्यापार और सहयोग को मजबूत करने में योगदान दे पा रहा हूँ।
साथ ही, उत्तर प्रदेश एसोसिएशन, जापान का उपाध्यक्ष हूँ। इस मंच के माध्यम से हम हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, ताकि भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को जापान में जीवित रखा जा सके। इन आयोजनों से प्रवासी भारतीयों को एकजुट करने का अवसर मिलता है, और मुझे इस कार्य का हिस्सा बनने पर गर्व है।
हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति मेरा गहरा लगाव है। अपने खाली समय में हिंदी में कविताएँ और लेख लिखता हूँ। यह मेरे लिए न केवल आत्म-अभिव्यक्ति का माध्यम है, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े रहने का एक तरीका भी है।
जापान में मेरा यह सफर मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक पुल बनाने के प्रयासों में मेरा योगदान मुझे हमेशा प्रेरित करता है। अपनी संस्कृति को एक नई पहचान देने और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए समर्पित हूँ।