विश्व हिंदी दिवस 2025: हिंदी राइटर्स गिल्ड कनाडा और भारतीय कौंसलावास टोरंटो द्वारा भव्य आयोजन

11 जनवरी 2025 को ब्रैम्पटन के चिन्मय हेरिटेज सेंटर में हिंदी राइटर्स गिल्ड कनाडा ने भारतीय कौंसलावास टोरंटो के सहयोग से विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की सह-संस्थापिका और निदेशक डॉक्टर शैलजा सक्सेना ने दर्शकों का स्वागत करते हुए की। उन्होंने हिंदी दिवस के महत्व और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसके बाद, उनके आमंत्रण पर निदेशक कृष्णा वर्मा ने मंच संभालते हुए संस्था की उपलब्धियों और हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में इसके योगदान पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में गिल्ड की सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मंच पर आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। निदेशक मंडल ने फूल भेंट कर उनकी भागीदारी के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही, वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर कंबोज “हिमांशु” जी, वरिष्ठ सदस्या इंदिरा वर्मा जी एवं गिल्ड की तकनीनी निदेशक पूनम चंद्र मनु को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

इस वर्ष की कविता पाठ प्रतियोगिता में टोरंटो और आसपास के क्षेत्रों से करीब 60 बच्चों ने अपनी वीडियो प्रस्तुतियों के माध्यम से भाग लिया। प्रतियोगिता को विभिन्न आयु वर्गों में विभाजित किया गया, जिनमें शामिल थे:

4 वर्ष से कम आयु के बच्चे,

4 से 6 वर्ष

7 से 9 वर्ष

10 से 12 वर्ष

13 से 15 वर्ष

16 से 18 वर्ष

18 से 24 वर्ष

इन विभिन्न वर्गों में आई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। निर्णायकों के लिए विजेताओं का चयन करना अत्यंत कठिन कार्य रहा।

विजेता बच्चों को मंच पर अपनी कविताओं/रचनाओं को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया, जिसमें उनके आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और सहज पाठ ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भारतीय कौंसलावास के प्रतिनिधि श्री संजीव सकलानी, जो कि हेड ऑफ चांसरी हैं, ने विजेताओं को काउंसलेट की ओर से प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान की। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए। हिंदी राइटर्स गिल्ड ने अपनी ओर से प्रोत्साहन राशि देकर बच्चों के उत्साह को और बढ़ावा दिया।

कार्यक्रम का संचालन युवा प्रस्तुतकर्ता श्रेयांशी कानूनगो और आयुष्मान कानूनगो ने बड़ी खूबसूरती से किया। निदेशकों पीयूष श्रीवास्तव और योगेश ममगाईं ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम के समापन पर गिल्ड और काउंसलेट के सौजन्य से विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 200 लोगों ने भाग लिया। अभिभावकों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजित करने की इच्छा जताई।

संजीव सकलानी जी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों को सराहा। उन्होंने हिंदी राइटर्स गिल्ड कनाडा को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे प्रयासों को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

यह आयोजन न केवल हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति को सशक्त बनाने का एक प्रभावी माध्यम बना, बल्कि कनाडा में बच्चों और युवाओं के बीच हिंदी के प्रसार के लिए 2025 में एक सशक्त शुरुआत साबित हुआ।

रिपोर्ट : संदीप कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »