
आईसेक्ट के सटॉल पर ‘नीदरलैंड की चर्चित कहानियों’ का लोकार्पण
नीदरलैंड की संस्कृति, परंपराओं व लोक कथाओं व कहानियों को भारत से जोड़ने की कड़ी में बाल उपन्यास ‘नीदरलैंड की लोक कथाएँ’ और अब ‘नीदरलैंड की चर्चित कहानियों’ का लोकार्पण आईसेक्ट के सटॉल पर वरिष्ठ साहित्यकार, कवि , लेखक आलोचक आदरणीय तजेन्दर शर्मा जी के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वनमाली के निदेशक लीलाधर मंडलोई जी, रविंद्र नाथ टैगोर के शोध निदेशक जवाहर कर्नावट जी, अमेरिका से वरिष्ठ साहित्यकार इंद्रजीत शर्मा जी व वरिष्ठ साहित्यकार विजय जन विजय, खालसा कॉलेज दिल्ली के हिंदी व पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ हरनेक सिंह गिल, दीपक पाँडे जी, नूतन पाँडे जी व अन्य वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे।



