बाएँ से डॉ सुनीति रावत, ऋषि कुमार शर्मा, लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, अनिल जोशी, अलका सिन्हा, ममता किरण, नरेश शांडिल्य, डॉ विजय कुमार मिश्र

अलका सिन्हा के काव्य-संग्रह ‘हैं शगुन से शब्द कुछ’ और डायरी ‘रूहानी रात और उसके बाद’ पर परिचर्चा का आयोजन

        15 फरवरी 2025 को राजधानी दिल्ली के द्वारका में साहित्यिक संस्था ‘हमकलम’ के तत्वावधान में प्रसिद्ध साहित्यकार अलका सिन्हा के काव्य-संग्रह ‘हैं शगुन से शब्द कुछ’ और डायरी ‘रूहानी रात और उसके बाद’ पर एक गहन परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें लेखिका के गद्य और पद्य में मौजूद भाव-सौंदर्य, विचारधारा और संवेदनशील दृष्टि पर संवाद हुआ।

अनिल जोशी

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध कवि-व्यंग्यकार अनिल जोशी ने अलका सिन्हा की रचनाधर्मिता को ‘गिफ्टेड’ बताते हुए कहा कि उनकी लेखनी स्वतः स्फूर्त है। काव्य सौंदर्य उनके लेखन का स्वाभाविक गुण है। उनके लिए गद्य और पद्य में कोई कृत्रिम विभाजन नहीं है। डायरी में काव्यात्मकता रचना को सरस बनाती है, जबकि कविताओं में वैचारिक चिंतन भी बखूबी नजर आता है। शीर्षकों के माध्यम से ही उनकी संवेदनशीलता को समझा जा सकता है।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि-गजलकार नरेश शांडिल्य ने अलका सिन्हा की कविताओं को ‘सत्यं शिवं सुंदरम’ के भाव से अनुप्राणित बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कविताएं लोक अनुभवों को इस तरह समेटती हैं कि वे कविता का अभिन्न अंग बन जाते हैं। अलका जी के काव्य में लोक, सनातन और भारतीय संवेदना की शक्ति विद्यमान है। उनका स्त्री-विमर्श आयातित नहीं, बल्कि भारतीय बोध और सहज संवेदना से उत्पन्न है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी अकादमी, दिल्ली के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा ने ‘रूहानी रात और उसके बाद’ के अंशों का विश्लेषण करते हुए कहा कि इसमें ‘वीरगांव’ की एक संवेदनशील लड़की की अंतरंग अनुभूतियां उभरती हैं। ‘निर्भया कांड’ से उपजी बेचैनियों से लेकर गांव-घर की स्मृतियों तक, यह डायरी भावनाओं का सजीव दस्तावेज़ है। उन्होंने कहा कि अलका जी की भाषा और अभिव्यक्ति उच्चकोटि की हैं जिनमें नकारात्मकता के लिए कोई स्थान नहीं।

डॉ विजय कुमार मिश्र

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिक्षाविद डॉ. विजय कुमार मिश्र ने कहा कि अलका जी की कविताएं प्रेम, प्रकृति और परिवार से गहरे जुड़े हुए लोकगीतों की तरह हैं। उन्होंने ‘दीप जला रे’ कविता का उल्लेख करते हुए इसकी आत्मीय संवेदना और शिल्प की सुगढ़ता को महादेवी वर्मा की परंपरा से जोड़ा। उनका मानना था कि अलका जी की लेखनी छल-प्रपंच की राजनीति से दूर, सरलता में गहन सच्चाई खोजने का प्रयास है।

आदित्य नाथ तिवारी

परिचर्चा की शुरुआत में शोध अध्येता आदित्य नाथ तिवारी ने ‘हैं शगुन से शब्द कुछ’ की कविताओं को पाठक के आत्मसंवाद का माध्यम बताया, जो कोविड त्रासदी की पृष्ठभूमि में सत्ता के अहंकार पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए उन साधारण कर्मियों को रेखांकित करती हैं, जिनके बिना उस भयावह समय को पार कर पाना कठिन था। उनकी दृष्टि में संग्रह की कविता ‘इतना समझौता मत करना’ पर्यावरण चेतना की अनिवार्यता को प्रतिध्वनित करती है और इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।

अलका सिन्हा

इस अवसर पर अलका सिन्हा ने उपस्थित साहित्यकारों और साहित्य-प्रेमियों का आत्मीय आभार व्यक्त किया और अपनी डायरी के एक मार्मिक अंश का पाठ किया।

विशाल पाण्डेय

कार्यक्रम का सुंदर और सधा संचालन शोध एवं कला अध्येता विशाल पाण्डेय ने किया।

‘हमकलम’ संस्था की ओर से कहानीकार सुनीति रावत ने इस परिचर्चा को एक महत्वपूर्ण साहित्यिक उपलब्धि बताते हुए सभी का धन्यवाद किया।

साहित्य 24 और डॉ. भगत चंद्र अस्पताल के सहयोग से संपन्न इस गरिमामय आयोजन में जापान के डॉ. वेदप्रकाश, लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, त्रिलोक कौशिक, ममता किरण, अनीता सेठी वर्मा, सुनीता पाहूजा, शशिकांत, अनिल वर्मा मीत, ताराचंद नादान, कल्पना मनोरमा और पंजाबी साहित्यकार बलबीर माधोपुरी सहित अनेक साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति से यह एक अविस्मरणीय साहित्यिक उत्सव के रूप में अंकित हो गया।

पुस्तक प्राप्ति के लिए लिंक :

https://amzn.in/d/2nPXvxL

https://amzn.eu/d/77onF5k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »